वीडियोः पत्नी की याद में छतरपुर के शख्स ने 1.5 करोड़ लगाकर बनवाया राधा कृष्ण मंदिर, कहा- अपनी 32 साल की पूरी तनख्वाह इसमें लगा दी

By अनिल शर्मा | Published: May 24, 2023 01:27 PM2023-05-24T13:27:39+5:302023-05-24T13:42:53+5:30

डॉ बी.पी. चन्सौरिया की मानें तो इस मंदिर को आकार राजस्थान के कलाकारों ने दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कलाकारों ने इस मंदिर को भव्य रूप दिया है। चन्सौरिया ने कहा कि मंदिर लगभग तैयार हो चुका है।

Chhatarpur's man built Radha Krishna temple in memory of his wife by spending 1.5 crores | वीडियोः पत्नी की याद में छतरपुर के शख्स ने 1.5 करोड़ लगाकर बनवाया राधा कृष्ण मंदिर, कहा- अपनी 32 साल की पूरी तनख्वाह इसमें लगा दी

वीडियोः पत्नी की याद में छतरपुर के शख्स ने 1.5 करोड़ लगाकर बनवाया राधा कृष्ण मंदिर, कहा- अपनी 32 साल की पूरी तनख्वाह इसमें लगा दी

Highlightsछतरपुर के रहने वाले डॉ बी.पी. चन्सौरिया की पत्नी वंदना चन्सौरिया ने ख्वाहिश थी कि चित्रकुट में राधा-कृष्ण का एक मंदिर हो।इस मंदिर के निर्माण में पूरे 6 साल का वक्त लगा है। चन्सौरिया ने कहा कि अपनी 32 साल की पूरी तनख्वाह इसमें लगा दी है, इसमें अनुमानित 1.5 करोड़ की लागत आई है।

छतरपुरः मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की याद में ताजमहल तो नहीं लेकिन मंदिर जरूर बनवा दिया। वह भी अपनी जीवनभर की पूरी कमाई लगाकर। इस मंदिर के निर्माण में पूरे 6 साल का वक्त लगा है। 

दरअसल छतरपुर के रहने वाले डॉ बी.पी. चन्सौरिया की पत्नी वंदना चन्सौरिया ने ख्वाहिश थी कि चित्रकुट में राधा-कृष्ण का एक मंदिर हो। पत्नी ने जिस साल अपनी यह इच्छा जाहिर की, उसी साल उनका देहांत हो गया। हालांकि पति  डॉ बी.पी. चन्सौरिया ने पत्नी की ख्वाहिशों को मरने नहीं दिया। उनकी ख्वाहिश को मूर्त रूप देने की ठानी और मंदिर निर्माण में लग गए।

डॉ बी.पी. चन्सौरिया बताते हैं कि पत्नी के प्रतीक के रूप में मैंने राधा-कृष्ण का मंदिर बनाने का 13 मई 2017 को संकल्प लिया था। उन्होंने बताया कि अपनी 32 साल की पूरी तनख्वाह इसमें लगा दी है। इसमें अनुमानित 1.5 करोड़ की लागत आई है।

डॉ बी.पी. चन्सौरिया की मानें तो इस मंदिर को आकार राजस्थान के कलाकारों ने दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कलाकारों ने इस मंदिर को भव्य रूप दिया है। चन्सौरिया ने कहा कि मंदिर लगभग तैयार हो चुका है। थोड़े बहुत काम बाकी हैं। 

Web Title: Chhatarpur's man built Radha Krishna temple in memory of his wife by spending 1.5 crores

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे