नागपुर पुलिस ने चंद्रयान से कहा, ‘कहीं पर पार्क हो जाओ, टोइंग व्हीकल नहीं भेजेंगे’

By फहीम ख़ान | Published: August 23, 2023 08:48 PM2023-08-23T20:48:23+5:302023-08-23T20:49:23+5:30

Chandrayaan-3 Mission: चंद्रयान-3 की कामयाबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के कुशल वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों का परिणाम है.

Chandrayaan-3 Mission nagpur police Dear Chandrayaan You can park anywhere you like We will not be sending our towing vehicle at all Have a safe landing | नागपुर पुलिस ने चंद्रयान से कहा, ‘कहीं पर पार्क हो जाओ, टोइंग व्हीकल नहीं भेजेंगे’

file photo

Highlightsतिरंगे झंडे लेकर जुटे लोगों ने ढोल की थाप पर नृत्य किया."भारत माता की जय" का नारा लगाया. नागपुर पुलिस का ट्वीट वायरल हो रहा है.

नागपुरः चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 के सफलतापूर्वक उतरने को देश भर में जश्न का माहौल है. तिरंगे झंडे लेकर जुटे लोगों ने ढोल की थाप पर नृत्य किया और "भारत माता की जय" का नारा लगाया. जश्न में डूबे इन लोगों में बच्चों से लेकर बूढ़े तक शामिल थे. चंद्रयान-3 की कामयाबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के कुशल वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों का परिणाम है.

इस बीच नागपुर पुलिस का ट्वीट वायरल हो रहा है. हमेशा अपने अनोखे ट्वीट के लिए सोशल मीडिया में विख्यात नागपुर पुलिस ने फिर एक बार ऐसा ट्वीट किया है कि उसे सभी बेहद पसंद करने लगे है. बुधवार को चंद्रयान-3 के लैंडर की चांद के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग हो गई. कुछ ही देर में विक्रम लैंडर के अंदर से प्रज्ञान रोवर बाहर निकल कर चांद पर छानबीन करने लगा.

इस पर नागपुर पुलिस ने ट्वीट कर दिया. अपने ट्वीट में नागपुर पुलिस ने लिखा, ‘डीयर चंद्रयान, आप जहां पर पार्क करना चाहते हो, वहां पर पार्क कर सकते हो. हर वहां अपना टोइंग व्हीकल नहीं भेजेंगे’. नागपुर पुलिस का यह मजाकिया ट्वीट बेहद पसंद भी किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले जब चंद्रयान 2 मिशन असफल हुआ था तो नागपुर पुलिस ने इसी तरह ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘डीयर विक्रम, जवाब दो, हम तुम्हारा चालान नहीं काटेंगे.’

Web Title: Chandrayaan-3 Mission nagpur police Dear Chandrayaan You can park anywhere you like We will not be sending our towing vehicle at all Have a safe landing

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे