अभिनंदन की वापसी पर कैप्टन अमरिंदर ने पीएम मोदी से की एक गुजारिश, हर तरफ हो रही इस ट्वीट की तारीफ

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 1, 2019 10:37 AM2019-03-01T10:37:55+5:302019-03-01T10:39:11+5:30

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर बोले- 'नरेंद्र मोदी जी, अभिनंदन को रिसीव करने जाना मेरे लिए सम्मान की बात'

Capt Amarinder pleads with PM Modi on the return of Abhinandan, praising this tweet on all sides | अभिनंदन की वापसी पर कैप्टन अमरिंदर ने पीएम मोदी से की एक गुजारिश, हर तरफ हो रही इस ट्वीट की तारीफ

कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsविंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को आज वाघा सीमा लाया जाएगा। कैप्टन अमरिंदर ने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि अभिनंदन को रिसीव करने जाना उनके लिए सम्मान की बात होगी।

विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को आज वाघा सीमा लाया जाएगा। उनकी वतन वापसी पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक ट्वीट की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। कैप्टन अमरिंदर ने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि अभिनंदन को रिसीव करने जाना उनके लिए सम्मान की बात होगी। गौरतलब है कि 27 फरवरी को पाकिस्तान ने एक हवाई संघर्ष के दौरान अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था।

अभिनंदन का मिग 21 विमान बुधवार सुबह पाकिस्तान के हमले को रोकने के दौरान हवा से जमीन पर आ गया था। उसके बाद से वह पाकिस्तान में हैं। अभिनंदन ने पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को संसद में घोषणा की कि अभिनंदन को सद्भाव के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।

कैप्टन अमरिंदर ने की गुजारिश

कैप्टन अमरिंदर ने अभिनंदन की वापसी की घोषणा के बाद अपने ट्वीट में लिखा, 'डियर नरेंद्र मोदी जी, मैं इस समय पंजाब के अलग-अलग इलाकों के दौरे पर हूं और अभी अमृतसर में हूं। मुझे जानकारी मिली है कि पाक सरकार अभिनंदन वर्तमान को वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत भेज रही है। ये सम्मान की बात होगी कि मैं वहां जाऊं और उन्हें रिसीव करूं। अभिनंदन और उनके पिता एनडीए से पढ़ें हैं और मैं भी वहीं से हूं।' उनके इस ट्वीट पर अब तक 70 हजार लाइक्स, 18 हजार रीट्वीट्स और पांच हजार कमेंट्स आ चुके हैं।


कैप्टन अमरिंदर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत पटेल ने लिखा, 'Once a soldier is always a soldier'। कुनिका सदानंद नाम की यूजर ने लिखा कि मैं एक वायसेना अधिकारी की बेटी हूं और आपको सैल्यूट करती हूं। अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसे वक्त में राजनीति से ऊपर उठकर आपका रवैया प्रेरणास्पद है।

अभिनंदन को किसे सौंपेगा पाक

वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा सीमा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना के अधिकारियों की एक टीम शुक्रवार शाम में वाघा सीमा पर विंग कमांडर अभिनंदन को लेने जाएगी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान अभिनंदन को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंपेगा या भारतीय अधिकारियों को। कैप्टन अमरिंदर सिंह के वाघा बॉर्डर पर जाने की पूरी संभावना है।

Web Title: Capt Amarinder pleads with PM Modi on the return of Abhinandan, praising this tweet on all sides

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे