'बंदूकबाज दुल्हन' का वीडियो वायरल, अपनी शादी में गोली चलाती आई नजर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2021 04:12 PM2021-06-01T16:12:06+5:302021-06-01T16:12:06+5:30

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी में हर्ष फायरिंग करती नजर आ रही है।

Bride video of celebratory firing during wedding goes viral | 'बंदूकबाज दुल्हन' का वीडियो वायरल, अपनी शादी में गोली चलाती आई नजर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

'बंदूकबाज दुल्हन' का वीडियो वायरल, अपनी शादी में गोली चलाती आई नजर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Highlightsदुल्हन ने अपनी शादी में की हर्ष फायरिंग चाचा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से की फायरिंग पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मामला 

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी में हर्ष फायरिंग करती नजर आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन के साथ उसके चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

प्रतापगढ़ जिले के जेठवा थाना क्षेत्र के पुरवा में 30 मई को हुई शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत से लोग देख रहे हैं। वीडियो में दुल्हन रूपा पांडेय को उसके चाचा रिवॉल्वर पकड़ाते हैं और फिर वह चाचा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से आसमान में फायर करती है। इस दौरान लोग शोर मचाते हैं और रूपा स्टेज पर जाती है। 

हरकत में आया पुलिस प्रशासन

इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। पुलिस ने दुल्हन रूपा पांडेय और उसके चाचा रामनिवास पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह रिवॉल्वर रूपा के चाचा की बताई जा रही है। 

कई धाराओं में मामला दर्ज किया

इस मामले में कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इनमें भारतीय दंड सहिता और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। साथ ही ज्यादा संख्या में लोगों के शादी में जुटने के कारण महामारी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। 

रिवॉल्वर का लाइसेंस होगा रद्द

उत्तर प्रदेश सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार, सिर्फ 25 लोग ही शादी समारोह में भाग ले सकते हैं। पुलिस ने कहा है कि उन्होंने फायरिंग में इस्तेमाल रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। 

हर्ष फायरिंग के कई मामले सामने आए

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में शादी समारोह के दौरान गोली चलाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें कुछ लोगों की मौत भी हुई है। पिछले साल एटा जिले में हर्ष फायरिंग के दौरान एक नौ साल के बच्चे की मौत हो गई थी। ऐसे ही कई और मामले भी हैं। जिसके कारण हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस बेहद सतर्क रहती है। 

Web Title: Bride video of celebratory firing during wedding goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे