मां की दूध से बनी ज्वेलरी से महिला करने वाली है करोड़ों में कमाई, कहा ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी' बिजनेस में है सालाना 483 पर्सेंट की ग्रोथ

By आजाद खान | Published: March 25, 2022 03:50 PM2022-03-25T15:50:44+5:302022-03-25T16:01:33+5:30

साफिया की अगर माने तो इस बिजनेस में सालाना 483 पर्सेंट की ग्रोथ है जिससे वे अच्छी कमाई कर सकती है।

breast milk jewellery women Safiyaa Adam Riyadh startup will make crores 1 year says have 483 percent yearly growth Magenta Flowers | मां की दूध से बनी ज्वेलरी से महिला करने वाली है करोड़ों में कमाई, कहा ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी' बिजनेस में है सालाना 483 पर्सेंट की ग्रोथ

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया Magenta Flowers

Highlightsआज दुनिया भर में 'ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी' की खूब चर्चा हो रही है।यह एक नए तरीका का ज्वेलरी है जो मां की दूध से बनता है। उम्मीद है महिलाओं को यह ज्वेलरी काफी पसंद होगी।

'ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी' नाम सुनते ही आपको किसी नए तरीके के ज्वेलरी का ख्याल आया होगा। अगर हां को आप बिल्कुल सही है। आज भारत ही क्या पूरी दुनिया में इस 'ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी' की चर्चा हो रही है। दरअसल, जिस 'ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी' की बात हो रही है वह यह एक ऐसी ज्वेलरी है जो आपके 'ब्रेस्ट मिल्क' से बनी हुई है। इस आइडिया को बिजनेस की हकीकत देने में एक महिला का हाथ है। महिला का मानना है कि आने वाले दिनों में यह बिजनेस काफी बड़ा और फायदे का व्यापार हो सकता है। 

क्या है यह 'ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी' के बिजनेस का कॉन्सेप्ट

'ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी' एक नया बिजनेस कॉन्सेप्ट है जिसके पीछे साफिया नामक एक महिला का हाथ हैं। वैसे तो साफिया असल बिजनेस खास तरह के फूलों को प्रिजर्व करना है जो वे अपने पार्टनर अदाम रियाध के साथ मिलकर करती है। वे Magenta Flowers नाम की एक कंपनी को चलाते हैं। साफिया ने बताया कि वे जल्द ही इस नए बिजनेस में उतरने वाली है। उनके मुताबिक, उन्होंने जब अपना कॉन्सेप्ट दुनिया को बताया तो लोगों ने खूब तारीफे की और उसके असर से अब उन्हें ऑर्डर भी आने लगे हैं। साफिया के अनुसार इस बिजनेस में सालाना 483 पर्सेंट की ग्रोथ है और उन्होंने दावा किया है कि वो एक साल में इस बिजनेस से कम से कम 15 करोड़ रुपये तक की कमाई करने में कामयाब रहेंगी।

क्या है यह 'ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी'

'ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी' एक प्रकार की नई ज्वेलरी है जो मां के दूध से बनाई जाती है। महिलाएं ब्रेस्ट फीडिंग के हर पल को संजोग कर रखना काफी पसंद करती है। ऐसे में साफिया का मानना है कि महिलाओं की दूध से बनी हुई ज्वेलरी उनके दिल के करीब होंगी जिसे आने वाले दिनों में एक फायदेवाला बिजनेस में बदला जा सकता है। अपने बिजनेस मॉडल पर बात करते हुए साफिया ने बताया कि इस ज्वेलरी को मां की ब्रेस्ट मिल्क से बनाई जाती है जिसमें कुछ अन्य चीजों को मिलाकर उसे ज्वेलरी का रूप दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे वे महिला ग्राहकों के लिए रिंग और नेकलेस जैसी ज्वेलरी को बनाकर उनसे अच्छी कमाई कर सकती है। 

Web Title: breast milk jewellery women Safiyaa Adam Riyadh startup will make crores 1 year says have 483 percent yearly growth Magenta Flowers

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे