VIDEO: खेलते-खेलते मालगाड़ी में बैठा लड़का, पता नहीं था कि चल पड़ेगी ट्रेन, RPF ने किया रेस्कयू

By आकाश चौरसिया | Published: April 22, 2024 05:44 PM2024-04-22T17:44:26+5:302024-04-22T17:57:33+5:30

हुआ यूं कि छोटा लड़का ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया था। वह ट्रेन में खेलने में व्यस्त था, तभी ट्रेन चलने लगी। लड़के को एहसास हुआ कि ट्रेन चल पड़ी है, लेकिन नीचे कूदने में बहुत देर हो चुकी थी। 

Boy sitting train while playing did not know that train would start RPF rescued | VIDEO: खेलते-खेलते मालगाड़ी में बैठा लड़का, पता नहीं था कि चल पड़ेगी ट्रेन, RPF ने किया रेस्कयू

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsखेल-खेल में लड़का मालगाड़ी में बैठ गया फिर ट्रेन 100 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश में जाकर रुकी इसके बाद आरपीएफ एलर्ट मोड में कांस्टेबल ने बच्चों को रेस्कयू किया

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हरदोई से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बच्चा 100 किलोमीटर मालगाड़ी के बीच सफर करता हुआ यहां पहुंचा। इस लड़के को रेलवे में काम करने वाली पुलिस ने किसी तरह बचाया। यह अकल्पनीय है कि चिलचिलाती गर्मी और ट्रेन के पहियों के बीच इतनी असुविधाजनक स्थिति के बावजूद वह युवा लड़का इतनी दूर तक पहुंचने में कैसे कामयाब रहा।

हुआ यूं कि छोटा लड़का ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया था। वह ट्रेन में खेलने में व्यस्त था, तभी ट्रेन चलने लगी। लड़के को एहसास हुआ कि ट्रेन चल पड़ी है, लेकिन नीचे कूदने में बहुत देर हो चुकी थी। लड़के का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर काफी वायरल हो रहा है। 

एक सतर्क आरपीएफ कांस्टेबल ने लड़के को पहियों के बीच फंसा हुआ पाया। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे लड़के की मदद आरपीएफ कांस्टेबल द्वारा की जाती है क्योंकि वह पहियों के बीच फंस गया था। इस बीच जब बच्चा ट्रेन से उतरा था, तो वो काफी थका हुआ दिखा, क्योंकि वह 100 किलोमीटर दूर ट्रेन आकर रुकी। हालांकि, अब आरपीएफ ने हरदोई के चाइल्ड केयर में बच्चे को भेज दिया है। 

Web Title: Boy sitting train while playing did not know that train would start RPF rescued

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे