ठळक मुद्देViral Dance Video: 'कुकड़ू कु' डांस हुआ वायरल, लाखों लोगों ने देखा वीडियोMurga Dance Video: वायरल वीडियो देख हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे आप
Murga Dance Video: सोशल मीडिया पर आपने डांस के कई हजारों वीडियो देखें होंगे, लेकिन हाल ही में डीजे पर एक लड़के ने ऐसा डांस किया है की देखने वाले हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए हैं। वायरल वीडियो में एक लड़का डीजे पर 'कुकड़ू कु' गाने पर ऐसे नाच रहा है जैसे उसे मिर्गी का दौरा पड़ा हो। वायरल वीडियो पर अब तक 6 मिलियन व्यूज आ चुके हैं, डांस फ्लोर पर ऐसा डांस शायद ही आपने देखा हो, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर im__vishxl01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर लाइक्स और कमेंट की बाढ़ आ गई है, यूजर्स कह रहे हैं 'भाई तू प्रो है', कुछ कह रहे हैं 'सच में मिर्गी का दौरा है'।