IAF Operation in Pakistan: PoK में घुसकर भारतीय विमानों ने की बमबारी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो

By स्वाति सिंह | Published: February 26, 2019 09:47 AM2019-02-26T09:47:52+5:302019-02-26T10:02:36+5:30

Indian Air Force Aerial Strike in PoK: पुलवामा हमले के बाद लगातार एक्शन की उठ रही मांग के बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आधी रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Bombing of Indian aircraft in Pakistan, pakistani journalists video goes viral on social media, watch | IAF Operation in Pakistan: PoK में घुसकर भारतीय विमानों ने की बमबारी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो

Viral Video: IAF operation in Pakistan (Indian Air Force Aerial Strike | भारतीय वायुसेना स्ट्राइक वायरल वीडियो) - बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद | Balakot, Balakot, Chakothi, Muzaffarabad

Highlightsभारतीय वायुसेना की 12 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर करीब 1000 किलो बम गिराते हुए कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है।इस कार्रवाई के बाद वायुसेना का अलर्ट पर रखा गया है।इस ऑपरेशन में पीओके (PoK) से 88 किलोमीटर अंदर जाकर बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी ठिकानों को लॉन्च पैड से तबाह किया है।

भारतीय वायुसेना की ओर से 12 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर करीब 1000 किलो बम गिराते हुए कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है। समाचार एएनआई के मुताबिक सेना ने इस ऑपरेशन में पीओके (PoK) से 88 किलोमीटर अंदर जाकर बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी ठिकानों को लॉन्च पैड से तबाह किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों जगह जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने थे जहां पर तबाही की गई है।

इस दावे के बाद मंगलवार को ही पाकिस्तानी पत्रकार अर्सलान सिद्दीकी ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है।अर्सलान सिद्दीकी द्वारा जारी इस कथित वीडियो में पाकिस्तान सेना भारतीय लड़ाकू विमानों पर गोले दाग रहे हैं और भारतीय विमान वहां से लौटते नजर आ रहा है। 

हालांकि, अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।


गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है। हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे। इसके बाद लगातार एक्शन की उठ रही मांग के बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आधी रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 

इससे पहले सोमवार को पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि उनके देश की सशस्त्र सेना 'भारत की तरफ से किसी भी आक्रमण या दुस्साहस' का करारा जवाब देने के लिए 'पूरी तरह तैयार' है।

English summary :
IAF Aerial Strike Viral Video: Video of Bombing of Indian aircraft of Indian Air Force on Terrorist Camps in Balakot, Chakothi, Muzaffarabad Pakistan goes viral on social media.


Web Title: Bombing of Indian aircraft in Pakistan, pakistani journalists video goes viral on social media, watch

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे