कैलाश विजयवर्गीय ने CAA-NRC को बोला देवकी का '8वां पुत्र', कहा- 'पैदा होने से पहले ही 'कंस' को अंत नजर आने लगा', देखें मजेदार रिएक्शन

By पल्लवी कुमारी | Published: January 23, 2020 04:31 PM2020-01-23T16:31:42+5:302020-01-23T16:31:42+5:30

पश्चिम बंगाल सरकार ने सीएए के खिलाफ 27 जनवरी को विधानसभा में एक प्रस्ताव लाने का भी फैसला किया है। इससे पहले केरल और पंजाब भी इस तरह के कदम उठा चुके है।

BJP Kailash Vijayvargiya on CAA, NRC 'Kansa' and 'Krishna' see twitter reaction | कैलाश विजयवर्गीय ने CAA-NRC को बोला देवकी का '8वां पुत्र', कहा- 'पैदा होने से पहले ही 'कंस' को अंत नजर आने लगा', देखें मजेदार रिएक्शन

कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर सीएए और एनआरसी को लेकर विपक्ष पर तंज कस रहे हैं।ममता बनर्जी ने कहा है कि वह किसी भी कीमत पर सीएए को राज्य में लागू नहीं होने देंगी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर एक तंजभरा ट्वीट किया है। जिसपर ट्विटर यूजर ने काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दी है। कैलाश विजयवर्गीय ने आज (23 जनवरी) की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, ''सीएए, एनआरसी ना हुआ, देवकी का 'आठवां पुत्र' हो गया, कि पैदा होने से पहले ही 'कंस' को अपना अंत नजर आने लगा!''

कैलाश विजयवर्गीय के इस ट्वीट पर तकरीबन सात हजार लाइक्स हैं और दो हजार रिट्वीट हैं। यूजर ने कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट पर काफी मजेदार प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, फि तो मोदी जी वासुदेव हुए और आप लोग ग्वाले (कृष्ण के मित्र)।

एक यूजर ने लिखा, 70 सालो से ट्रैफिक के नियम समझ नहीं आए। 3 साल से जीएसटी नहीं समझ आ रहा। पर सीएए दो दिन में समझ में आ गया।

एक यूजर ने लिखा, धर्म को लेकर ऐसा उदाहरण न दे नहीं तो हमें आपका विरोध करना पड़ेगा।

एक यूजर ने लिखा, क्या बात सर सनातनी ने सनातनी अंदाज में जवाब दिया है।

एक अन्य यूजर ने पूतना का भी जिक्र किया।

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पश्चिम बंगाल में लगातार विरोध हो रहा है। ममता बनर्जी ने कहा है कि वह किसी भी कीमत पर सीएए को राज्य में लागू नहीं होने देंगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) की धाराओं पर स्पष्टीकरण मांगा है। 

Web Title: BJP Kailash Vijayvargiya on CAA, NRC 'Kansa' and 'Krishna' see twitter reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे