बीजेपी की जीत से खुशी युवक ने सीने पर चाकू से गोदा 'मोदी', बलिदान करने को भी तैयार

By एस पी सिन्हा | Published: May 25, 2019 07:17 PM2019-05-25T19:17:50+5:302019-05-25T19:17:50+5:30

23 मई को जब लोकसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान आने शुरू हुए तो सोनू पटेल ने वहां मौजूद लोगों को मिठाई खिलाई.

Bihar youth uses knife to carve PM Narendra Modi's name on his chest | बीजेपी की जीत से खुशी युवक ने सीने पर चाकू से गोदा 'मोदी', बलिदान करने को भी तैयार

पीएम मोदी का ये समर्थक बलिदान देने को भी तैयार है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में अपना जलवा क्या दिखाया उनके समर्थक किसी हद तक कर गुजरने को तैयार दिखने लगे हैं. शायद यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत की खुशी में बिहार के मोतिहारी का एक युवक ने अपने सीने पर चाकू से ’मोदी’ का नाम लिख डाला है. इस दौरान उसका काफी खून भी बह गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी के इस फैन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी के इस फैन की पहचान सोनू पटेल के रूप में हुई है. वह मोतिहारी के तुरकौलिया इलाके का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि 23 मई को जब लोकसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान आने शुरू हुए तो सोनू पटेल ने वहां मौजूद लोगों को मिठाई खिलाई.

इसके बाद उसने चाकू से अपने सीने पर 'मोदी' लिख डाला. इस दौरान उसका काफी खून बह गया. 'मोदी' नाम लिखने के बाद सोनू ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के भविष्‍य हैं. जब मोदी देश के लिए बलिदान को तैयार हैं तो मैं भी उनके लिए अपना जीवन बलिदान करने को तैयार हूं. मोदी मेरे लिए भगवान हैं. 

यहां बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व में राजग ने लोकसभा चुनाव में पूरे देश में रेकॉर्ड तोड प्रदर्शन करते हुए 350 सीटें जीती हैं. मुख्‍य विपक्षी कांग्रेस पार्टी को मात्र 52 सीटों से संतोष करना पडा है. हालांकि वर्ष 2014 की अपेक्षा उसकी आठ सीटें बढी हैं. बिहार में एनडीए ने 39 सीट जीतकर विपक्ष का सूपडा साफ कर दिया है. 

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजग का तो खाता भी नहीं खुल पाया है. कांग्रेस पार्टी ने किशनगंज से एक सीट पर जीत हासिल किया है.

Web Title: Bihar youth uses knife to carve PM Narendra Modi's name on his chest



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.