बिहार में वीआईपी हाजत, शराब के नशे में पकडे़ गए लोगों को होटलों जैसी मिलेगी सुविधा, जानें

By एस पी सिन्हा | Published: October 9, 2022 02:06 PM2022-10-09T14:06:46+5:302022-10-09T14:07:42+5:30

बिहार के समस्तीपुर में इस नए वीआईपी हाजत का उद्घाटन उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने किया है। मुख्यालय के निर्देश पर प्रत्येक जिले को वीआईपी हाजत बनाना है।

Bihar VIP Hajat people caught influence alcohol will get facilities like hotels cm nitish kumar patna | बिहार में वीआईपी हाजत, शराब के नशे में पकडे़ गए लोगों को होटलों जैसी मिलेगी सुविधा, जानें

खिड़की और दरवाजे पर चमचमाता पर्दा लगा हुआ है।

Highlightsशराब पीते पकड़े गए किसी व्यक्ति को 24 घंटा कस्टडी में रखा जाएगा।वीआईपी हाजत बनाने का आदेश प्राप्त हुआ है। खिड़की और दरवाजे पर चमचमाता पर्दा लगा हुआ है।

पटनाः हाजत का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे की पसीना छूटने लगती है। लेकिन वही हाजत लग्जरी होटल की तरह हो तो कहना ही क्या। बिहार में अब वीआईपी हाजत बनाया गया है। जिसमें, बेड लगा है और एसी का भी मजा मिलेगा। यही नही बैठने के लिए चार-चार सोफा है।

नाश्ते और खाने के लिए सेंटर टेबल है। इस स्पेशल हाजत में शराब के नशे में पकडे़ गये वीआईपी लोगों को होटलों जैसी सुविधा मिलेगी। वीआईपी में अधिकारी, जनप्रतिनिधि या फिर प्रतिष्ठित लोग हैं। उत्पाद विभाग के इस वीआईपी हाजत में होटलों जैसी सुख सुविधाएं मौजूद हैं। अभी समस्तीपुर में इस नए वीआईपी हाजत का उद्घाटन उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने किया है।

खिड़की और दरवाजे पर चमचमाता पर्दा लगा हुआ है। पंखा, टाइल्स, मार्बल की तो पूछिए ही मत। वॉशरूम भी एकदम चकाचक। इसकी बस एक ही शर्त है कि आपको वीआईपी शराबी होना है। मतलब की रुतबे वाला पियक्कड़। हर शराबी के नसीब में ये वीआईपी हाजत नहीं आनेवाला। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इसका निर्माण मुख्यालय के आदेश पर किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मी, जनप्रतिनिधि या समाज के संभ्रांत व्यक्ति अगर शराब पीते पकड़े जाते हैं, तो उन्हें वीआईपी हाजत में रखा जायेगा। इसका निर्माण खास तौर पर उनकी जीवन शैली को देखकर किया गया है। उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने कहा कि वीवीआइपी हाजत का निर्माण केवल समस्तीपुर में नहीं हुआ है।

मुख्यालय के निर्देश पर प्रत्येक जिले को वीआईपी हाजत बनाना है। शराब पीते पकड़े गये किसी व्यक्ति को 24 घंटा हमलोग अपनी कस्टडी में रखते हैं, उसके लिए वीआईपी हाजत बनाने का आदेश प्राप्त हुआ है। जिसके तहत हमलोगों ने वीआईपी हाजत बनाए हैं।

Web Title: Bihar VIP Hajat people caught influence alcohol will get facilities like hotels cm nitish kumar patna

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे