बिहार: पटना की दो लड़कियां करना चाहती हैं आपस में शादी, परिवार में हंगामा, एफआईआर भी दर्ज

By एस पी सिन्हा | Published: May 6, 2022 02:32 PM2022-05-06T14:32:36+5:302022-05-06T14:32:36+5:30

पटना में दो लड़कियां आपस में शादी करना चाहती हैं. इसे लेकर परिवार विरोध जता रहा है. एक परिवार ने दूसरी लड़की पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर भी दर्ज करा दी है.

Bihar: Two girls of Patna want to marry each other, uproar in the family, FIR also registered | बिहार: पटना की दो लड़कियां करना चाहती हैं आपस में शादी, परिवार में हंगामा, एफआईआर भी दर्ज

पटना की दो लड़कियां कर चाहती हैं शादी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार की राजधानी पटना की दो सहेलियां अब शादी के बंधन में बंधना चाहती हैं. दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई. इसके बाद दोनों लड़कियों की आपस में मुलाकात होने लगी. हालांकि बहुत कम समय में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों सहेलियां अब आपस में शादी करना चाहती हैं. इस बीच एक लड़की के घर वालों ने दूसरी लड़की के ऊपर पटना के पाटलिपुत्रा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

इस तरह दोनों के घर वाले इस रिश्ते में दीवार बन गए हैं. लड़कियां देश में बने समलैंगिकता कानून का उदाहरण दे रही हैं. मगर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों लड़कियां महिला थाने पहुंच गई और एसएसपी आवास पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई. दोनों को समझाने-बुझाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़ी हुई हैं. 

एक लड़की पाटलिपुत्रा थाने के इंद्रपुरी तो वहीं दूसरी दानापुर इलाके की रहने वाली है. दोनों लड़कियों ने थाने में जाकर बताया कि वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं और अब शादी के बंधन में बंधना चाहती हैं. वहीं पाटलिपुत्रा के थानेदार एसके शाही के अनुसार, 4 दिन पहले दोनों लड़कियां पाटलिपुत्रा के एक मॉल में मिली और वहां से गायब हो गईं. 

इसके बाद एक लड़की के परिवार वालों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस टीम केस की पड़ताल कर रही थी. इन्हें खोजने में लगी थी. भागने के बाद दोनों दिल्ली चली गई थीं. मगर, अचानक से दोनों पटना आ गई हैं. दोनों महिला थाना पहुंची और वहां एक-दूसरे से शादी करने की बात कह रही हैं. 

हालांकि, महिला थाना से दोनों को मदद नहीं मिली. इसके बाद गुहार लगाने के लिए एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों से मिलने की कवायद में जुट गई.

महिला थाना में बैठी तनिष्क बेहद घबराई हुई थी. वह बताती है कि मेरे चाचा विशाल वर्मा और मामा अंबर कश्यप ने केस किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि श्रेया घोष ने मेरा अपहरण किया है. जबकि, ऐसा नहीं है. हम अपनी मर्जी से गए हैं लेकिन चाचा और मामा की तरफ से हमें लगातार धमकी दी जा रही है कि अगर हम मिल गए तो वो जान से मार देंगे. साथ ही श्रेयाश्री के परिवार वालों को भी गंदे तरीके से टॉर्चर किया जाएगा. हम दोनों लड़की हैं और हमेशा साथ रहना चाहते हैं. हम लोग शादी करना चाहते हैं. 

उनका कहना है कि समलैंगिकता को लेकर कानून भी बन चुका है. ऐसे में हमें साथ रहने से कोई रोक नहीं सकता है. हम दोनों की उम्र 18 साल से अधिक है. ऐसे में साथ रहने का हमें कानूनी अधिकार है. एक लड़की की उम्र 19 साल और दूसरी की उम्र 22 साल बताई जा रही है.

Web Title: Bihar: Two girls of Patna want to marry each other, uproar in the family, FIR also registered

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे