बिहार: कांग्रेस का पोस्टर वार, पार्टी के पोस्टर में आंसू भरी आंखों से गले मिलते दिखे हनुमान

By एस पी सिन्हा | Published: December 6, 2018 06:41 PM2018-12-06T18:41:17+5:302018-12-06T18:41:17+5:30

पटना के कई हिस्सों में कांग्रेस के द्वारा लगाये गये इस पोस्टर में लिखा है कि राहुल बोले- मोदी हिंदुत्व को नहीं समझते तो वे कैसे हिन्दू हैं? भागवत गीता में लिखा है कि हर प्राणी ज्ञानवान है, लेकिन मोदी जी समझते हैं कि हमसे ज्ञानवान कोई नहीं। 

Bihar: Poster war of Congress, party poster showing eyes filled with tear eyes Hanuman | बिहार: कांग्रेस का पोस्टर वार, पार्टी के पोस्टर में आंसू भरी आंखों से गले मिलते दिखे हनुमान

बिहार: कांग्रेस का पोस्टर वार, पार्टी के पोस्टर में आंसू भरी आंखों से गले मिलते दिखे हनुमान

बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हनुमान जी की जाति वाले बयान पर यहां सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर भाजपा और योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। 

पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने यह बताने की कोशिश की है कि भाजपा वोट के लिए भगवान के नाम का इस्तेमाल करती है। कार्टून के जरिये तैयार किया गया यह पोस्टर शहर के मुख्य चौराहों पर लगाये गये हैं। 

पटना के कई हिस्सों में कांग्रेस के द्वारा लगाये गये इस पोस्टर में लिखा है कि राहुल बोले- मोदी हिंदुत्व को नहीं समझते तो वे कैसे हिन्दू हैं? भागवत गीता में लिखा है कि हर प्राणी ज्ञानवान है, लेकिन मोदी जी समझते हैं कि हमसे ज्ञानवान कोई नहीं। 

वहीं, उसके नीचे भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा गया है, ''प्रभु चुनाव आते ही भाजपा आपके नाम पर धोखा देती रही है। अब हमें अपने वोट के लिए जाति में बांध रहे हैं। प्रभु पृथ्वी लोक पर घोर पाप....पाप।''

इस पोस्टर में हनुमान जी को आंसू भरी आंखों से राम जी से गले मिलते हुए दिखाया गया है और लिखा गया है भाजपा जाति प्रमाण पत्र कार्यालय इसके अलावा ब्रह्मा, विष्णु और महेश का चित्र दिखाया गया है और लिखा गया है कि मिलेगा..मिलेगा, एक-एक करके सबको मिलेगा। पोस्टर के नीचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कार्टून भी बनाये गये हैं। यह पोस्टर बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय और ई। वेंकटेश रमण द्वारा जारी किया गया है।

Web Title: Bihar: Poster war of Congress, party poster showing eyes filled with tear eyes Hanuman

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे