ब्यूरोक्रेसी में सामने आया गाली-गलौज का मामला, होमगार्ड आईजी विकास वैभव ने ट्वीट कर कहा-डीजी शोभा अहोतकर देती हैं गाली, यहां पढ़े

By एस पी सिन्हा | Published: February 9, 2023 05:19 PM2023-02-09T17:19:25+5:302023-02-09T17:23:00+5:30

आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोतकर पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया।

Bihar Home Guard IG Vikas Vaibhav tweeted and said- DG Shobha Ahotkar abuses case abuse came bureaucracy  | ब्यूरोक्रेसी में सामने आया गाली-गलौज का मामला, होमगार्ड आईजी विकास वैभव ने ट्वीट कर कहा-डीजी शोभा अहोतकर देती हैं गाली, यहां पढ़े

विकास वैभव ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया, जिससे हड़कंप मच गया है। 

Highlightsआईजी विकास वैभव ने बजाप्ता ट्वीट कर दर्द बयां किया है। ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया और वायरल कर दिया। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के द्वारा गाली देने का मामला सामने आया है।

पटनाः बिहार के ब्यूरोक्रेसी में इअ दिनों गाली-गलौज का मामला धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है। अभी कुछ दिनों पहले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक के गाली देने के वीडियो का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब बिहार कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के द्वारा गाली देने का मामला सामने आया है।

तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी व होमगार्ड के आईजी विकास वैभव के एक ट्वीट ने खलबली मचा दी है। रात 1:43 के करीब उन्हें विकास वैभव ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया, जिससे हड़कंप मच गया है। 
आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोतकर पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया।

अपना दर्द साझा करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह से बेहतर काम करने के बाद भी उन्हें मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। उनके ट्वीट के मुताबिक वह इन दिनों डीजी मैडम से काफी परेशान हैं। आईजी विकास वैभव ने बजाप्ता ट्वीट कर दर्द बयां किया है। हालांकि कुछ समय के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट किया।

लेकिन इसी दौरान किसी ने ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया और वायरल कर दिया। विकास वैभव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया था और तब से सभी नौ दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं। प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं।

परंतु यात्री मन आज वास्तव में वास्तव में द्रवित है।'' वहीं, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक अन्य पोस्ट में लिखा, ""यात्री मन व्याकुल है ! बंधनों से मुक्त होना चाहता है ! परिस्थितियाँ अवरोध उत्पन्न करती प्रतीत भले हो रहीं हों परंतु #यात्री_मन यह भी जानता है कि #यात्री_मन को कोई बांध नहीं सकता है ! जो निर्धारित है वह स्वयं अपना मार्ग प्रशस्त करेगा ! शेष सब माया ही है परंतु कर्म महत्वपूर्ण है!" 

Web Title: Bihar Home Guard IG Vikas Vaibhav tweeted and said- DG Shobha Ahotkar abuses case abuse came bureaucracy 

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे