13 बच्चे पैदा करने वाले जदयू के पूर्व विधायक सरफुद्दीन की तारीफ, सभापति ठाकुर ने कहा-जिंदादिल इंसान, जल्द ही एक और खुशखबरी, 20 से 25 मतदाता तो पैदा कर ही देंगे

By एस पी सिन्हा | Published: September 1, 2022 03:01 PM2022-09-01T15:01:21+5:302022-09-01T15:03:15+5:30

बिहार विधान परिषद का सभापति बनने के बाद सीतामढ़ी में देवेश चंद्र ठाकुर के स्वागत में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था।

bihar former JDU MLA Sarfuddin Praises 13 children Legislative Council Chairman Devesh Chandra Thakur said lively person soon another good news | 13 बच्चे पैदा करने वाले जदयू के पूर्व विधायक सरफुद्दीन की तारीफ, सभापति ठाकुर ने कहा-जिंदादिल इंसान, जल्द ही एक और खुशखबरी, 20 से 25 मतदाता तो पैदा कर ही देंगे

सीतामढ़ी में देवेश चंद्र ठाकुर के स्वागत में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। (file photo)

Highlights13 बच्चों के पिता पूर्व जदयू विधायक सरफुद्दीन को जिंदादिल इंसान बताया।पूर्व विधायक का उत्साह देखकर लगता है कि 14वां भी जल्द ही आ आएगा।पूर्व विधायक सरफुद्दीन हमारे 20 से 25 मतदाता तो पैदा कर ही देंगे।

पटनाः देश में बढ़ती आबादी पर जारी सियासत के बीच जदयू कोटे से बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी में एक सभा के दौरान 13 बच्चे पैदा करने के लिए शिवहर के पूर्व विधायक की जमकर तारिफ की है।

 

इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव तक पूर्व विधायक हमारे 20 से 25 वोटर तो पैदा कर ही देंगे। इस दौरान मंच पर कई महिला नेता भी मौजूद थी। दरअसल, बिहार विधान परिषद का सभापति बनने के बाद सीतामढ़ी में देवेश चंद्र ठाकुर के स्वागत में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था।

इस दौरान सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए देवेश चंद्र ठाकुर शब्दों की मर्यादा लांघते हुए 13 बच्चे पैदा करने के लिए शिवहर के पूर्व जदयू विधायक सरफुद्दीन की खूब प्रशंसा की। उन्होंने 13 बच्चों के पिता पूर्व जदयू विधायक सरफुद्दीन को जिंदादिल इंसान बताया।

इतना ही नहीं सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने यहां तक कह दिया कि पूर्व विधायक का उत्साह देखकर लगता है कि 14वां भी जल्द ही आ आएगा। सभापति यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव तक पूर्व विधायक सरफुद्दीन हमारे 20 से 25 मतदाता तो पैदा कर ही देंगे। इस दौरान जदयू के पूर्व विधायक सरफुद्दीन समेत मंच पर मौजूद अन्य नेता जोरदार ठहाका लगाते दिखे। मंच पर कई महिला नेता भी इस दौरान मौजूद थी। 

Web Title: bihar former JDU MLA Sarfuddin Praises 13 children Legislative Council Chairman Devesh Chandra Thakur said lively person soon another good news

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे