भागलपुरः 34 इंच की दुल्हन,  36 इंच का दूल्हा, बनाया जीवनसाथी, नए जोडे़ को आशीर्वाद देने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: May 4, 2022 05:03 PM2022-05-04T17:03:44+5:302022-05-04T17:04:24+5:30

Unique Wedding: दुल्हन किशोरी मंडल की पुत्री ममता कुमारी और दूल्हा मसाढू निवासी बिंदेश्वरी मंडल के पुत्र मुन्ना भारती हैं. इनमें दूल्हा मुन्ना भारती 36 इंच का था और दुल्हन ममता कुमारी 34 इंच की थी.

Bhagalpur Unique Wedding 34-inch dhulhan 36-inch dhulha life partner people arrived large numbers bless new couple see video | भागलपुरः 34 इंच की दुल्हन,  36 इंच का दूल्हा, बनाया जीवनसाथी, नए जोडे़ को आशीर्वाद देने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, देखें वीडियो

विवाह समारोह में मौजूद लोगों ने इस अनोखे विवाह को अपने कैमरे में कैद किया. 

Highlightsग्रामीणों में वर-वधू की तस्वीर और साथ में सेल्फी लेने की होड़ मच गई. ''जोड़ियां ऊपर बनती है'' भगवान ऊपर से हर किसी की जोड़ी बना कर भेजता है''. हजारों लोगों की मौजूदगी में विवाह की रस्म निभाते हुए सात फेरे लिये और एक-दूजे के हो गये.

पटनाः बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के अभिया बाजार में हुआ विवाह लोगों के चर्चा के केंद्र बना हुआ है. यहां 34 इंच की दुल्हन के साथ 36 इंच का दूल्हा परिणय सूत्र में बंध गये.

 

जिसमें नए जोडे़ को आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. विवाह में दूल्हा-दुल्हन के बारे में जानकारी मिलते ही लोग बिना बुलाये ही विवाह मंडप तक पहुंचने लगे. यही नहीं, नवविवाहित जोड़े के साथ आगंतुकों की सेल्फी लेने की होड़-सी मच गई. इस विवाह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

दूल्हा और दुल्हन के विवाह की जानकारी मिलते ही लोग बिन बुलाये विवाह मंडप तक पहुंचने लगे. विवाह स्थल पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. दुल्हन किशोरी मंडल की पुत्री ममता कुमारी और दूल्हा मसाढू निवासी बिंदेश्वरी मंडल के पुत्र मुन्ना भारती हैं. इनमें दूल्हा मुन्ना भारती 36 इंच का था और दुल्हन ममता कुमारी 34 इंच की थी.

जयमाला के बाद ग्रामीणों में वर-वधू की तस्वीर और साथ में सेल्फी लेने की होड़ मच गई. छोटे कद के दूल्हे और दुल्हन का अनोखा विवाह मानो ऐसा लग रहा था, जैसे गुड्डे-गुड़ियों का विवाह रचाया जा रहा हो. विवाह समारोह में पहुंचे हजारों स्थानीय लोगों के मुख से बरबस ही निकल पड़ा कि ''जोड़ियां ऊपर बनती है'' भगवान ऊपर से हर किसी की जोड़ी बना कर भेजता है''.

विवाह समारोह में ममता कुमारी और मुन्ना भारती ने हजारों लोगों की मौजूदगी में विवाह की रस्म निभाते हुए सात फेरे लिये और एक-दूजे के हो गये. विवाह समारोह में मौजूद लोगों ने इस अनोखे विवाह को अपने कैमरे में कैद किया. 

Web Title: Bhagalpur Unique Wedding 34-inch dhulhan 36-inch dhulha life partner people arrived large numbers bless new couple see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे