रात में आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी महिला, टॉर्च की रोशनी में पुलिसकर्मी दिखाने लगा प्राइवेट पार्ट, निलंबित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 23, 2021 12:47 PM2021-12-23T12:47:16+5:302021-12-23T13:06:54+5:30

bengaluru policeman suspended for flashing at 26 year old woman who was feeding stray dogs at night | रात में आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी महिला, टॉर्च की रोशनी में पुलिसकर्मी दिखाने लगा प्राइवेट पार्ट, निलंबित

रात में आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी महिला, टॉर्च की रोशनी में पुलिसकर्मी दिखाने लगा प्राइवेट पार्ट, निलंबित

Highlights महिला ने कहा कि जब कान्स्टेबल ये हरकत कर रहा था उस वक्त उसके पास मोबाइल नहीं थामहिला ने एक राहगीर से हेड कांस्टेबल की हरकत रिकॉर्ड करने को कहा था

बेंगलुरुः कर्नाटक के बेंगलुरु में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने आई 26-वर्षीय एक महिला को प्राइवेट पार्ट दिखाने के आरोप में एक हेड पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी पुलिस कांस्टेबल बेंगलुरु के अमृता हल्ली पुलिस स्टेशन में तैनात था। महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी येलहंका न्यू टाउन के पास खड़ा था जहां वह आवारा कुत्तों को खाना खिलाने गई थी। इसी दौरान कांस्टेबल ने ये हरकत की। 

महिला ने कहा कि उस वक्त उसके पास मोबाइल नहीं था इसलिए उसने एक राहगीर से हेड कांस्टेबल की हरकत रिकॉर्ड करने को कहा था। महिला ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 509 और धारा 354ए के तहत मामला दर्ज किया है। 

महिला ने बताया कि घटना उसके घर के पास उस वक्त हुई जब वह अपने मोहल्ले में आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी। महिला के मुताबिक वह अपने घर से आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के लिए निकली थी, जहां उसने देखा कि कुछ ही दूरी पर एक आदमी खड़ा है।और अपने मोबाइल की टॉर्च की रोशनी को अपनी पतलून की तरफ चमका रहा था।

महिला ने यह भी कहा कि वह आदमी उसे यह कहते हुए चिल्लाया कि वह एक पुलिसकर्मी है और वह उसके साथ कुछ नहीं कर सकती। महिला ने दावा किया कि चूंकि महिला के पास मोबाइल नहीं था, इसलिए उसने एक राहगीर से हेड कांस्टेबल की स्पष्ट कार्रवाई रिकॉर्ड करने को कहा।

महिला ने आगे कहा कि जब उसकी ये घिनौनी करतूत रिकॉर्ड करनी शुरू की तो वह इसे डिलीट करने के लिए कहना लगा। पुलिसकर्मी ने राहगीर और महिला से गुहार लगाते हुए दावा किया कि अगर वीडियो लीक हुआ तो उसकी नौकरी दांव पर लग जाएगी। मंगलवार को राहगीर द्वारा शूट किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसपर नेटिजंस की कई प्रतिक्रियाएं आईं।

Web Title: bengaluru policeman suspended for flashing at 26 year old woman who was feeding stray dogs at night

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे