VIDEO: बिना हेल्मेट के व्यक्ति को रोकना पुलिस को पड़ा भारी, गुस्साए व्यक्ति ने पुलिस कांस्टेबल की उंगली काट ली

By आकाश चौरसिया | Published: February 13, 2024 02:29 PM2024-02-13T14:29:21+5:302024-02-13T14:37:17+5:30

कथित आरोपी व्यक्ति का नाम सय्यद सफी है, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने के कारण पकड़ा लिया और बिना हेलमेट के उसे विल्सन गार्डन 10 क्रॉस करने पर रोककर कागज मांगे और इसके बाद उसका वीडियो बनाया।

Bengaluru It was difficult for police stop person without helmet the angry person cut finger police constable | VIDEO: बिना हेल्मेट के व्यक्ति को रोकना पुलिस को पड़ा भारी, गुस्साए व्यक्ति ने पुलिस कांस्टेबल की उंगली काट ली

फाइल फोटो

Highlightsबेंगलुरु में एक व्यक्ति ने पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर दिया असल में पुलिस वाले ने उसे बिना हेलमेट के रोका थालेकिन, आरोपी ने वीडियो बनाने और पुलिस के चाबी निकालने पर उंगली काट ली

नई दिल्ली:बेंगलुरु से एक वीडियो सामने आया, जहां एक व्यक्ति को बिना हेलमेट के 2 पुलिस कांस्टेबल ने पकड़ लिया। फिर, क्या था वो व्यक्ति गुस्से में आ गया और पुलिस के उसका वीडियो बनाने पर वह गुस्सा गया और उसने ट्रैफिक पुलिस वाले की उंगली पर वार करते हुए मुंह से कांट लिया। 

कथित आरोपी व्यक्ति का नाम सय्यद सफी है, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने के कारण पकड़ा लिया और बिना हेलमेट के उसे विल्सन गार्डन 10 क्रॉस करने पर रोककर कागज मांगे और इसके बाद उसका वीडियो बनाया। जबकि, एक ट्राफिक हवलदार उसकी स्कूटी से दूर था और हेड कांस्टेबल सिद्धरामेश्वर कौजलगी नियम उल्लंघन पर उसका वीडियो बना रहे थे। 

सामने आए वीडियो में 28 वर्षीय युवक को दोनों ट्रैफिक कांस्टेबल से भिड़ते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक कांस्टेबल ने उसकी गाड़ी की चाबी निकाल ली और उसका वीडियो बनाने लगा, तभी युवक गुस्साया और उसने बिना देरी के उसपर हमला करते हुए, कांस्टेबल की उंगली काट ली। कथित तौर पर आरोपित व्यक्ति सय्यद सफी ने इसके जवाब में हेड कांस्टेबल का फोन उससे छीन लिया और पूछा कि आप वीडियो क्यों बना रहे हैं और फिर भागने का भी प्रयास किया। 

वीडियो में आरोपी यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह अस्पताल जा रहे थे इसलिए वह हेलमेट पहनना भूल गए और इस पर उन्होंने कहा कि अगर उनका वीडियो वायरल हो जाता है, तो उन्हें कोई परवाह नहीं है।

इस गंभीर कार्य को देखते हुए अधिकारियों ने उसे पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मानें तो उसने विल्सन गार्डन 10 क्रॉस पर ट्राफिर कांस्टेबल के साथ बदतमीजी की और उसके उंगली वार करते हुए, काट लिया। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने और उसे शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी देने और शांति भंग करने का मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Bengaluru It was difficult for police stop person without helmet the angry person cut finger police constable

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे