ओसामा बिन लादेन को मारने में था इन कुत्तों का हाथ, अब भारत में करेंगे ये काम

By रजनीश | Published: April 15, 2019 01:07 PM2019-04-15T13:07:41+5:302019-04-15T13:07:41+5:30

मध्य प्रदेश में कान्हा और पेंच टाइगर रिजर्वों में वन्यजीव संरक्षण और अवैध शिकार विरोधी अभियानों के लिए बेल्जियन मालिनोइज का उपयोग पहले से ही किया जा रहा है...

Belgian Malinois dogs was a part of the team that eliminated Osama bin Laden, has been inducted in Madhya Pradesh Police Dog Squad | ओसामा बिन लादेन को मारने में था इन कुत्तों का हाथ, अब भारत में करेंगे ये काम

अमेरिकी राष्ट्रपति के घर व्हाइट हाउस की सुरक्षा भी यही बेल्जियन मालिनोइज डॉग्स करते हैं। फोटो क्रेडिट: ANI

मध्यप्रदेश पुलिस डॉग स्वार्ड में बेल्जियन मालिनोइज नस्ल के डॉग (कुत्ता) को शामिल किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के घर व्हाइट हाउस की सुरक्षा भी यही डॉग्स करते हैं। इन डॉग्स की खासियत का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि अमेरिका का सिरदर्द बन चुके ओसामा बिन लादेन के मारे जाने में भी इनका बहुत बड़ा सहयोग रहा है। 

जिन डॉग्स ने लादेन को पकड़वाया था वही मध्यप्रदेश में रहेंगे। मध्यप्रदेश पुलिस डॉग स्वार्ड में इन्हें शामिल किया गया है। मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारी एपी सिंह बघेल ने बताया- 12 जर्मन शेफर्ड, 12 डोबरमैन और 2 बेल्जियन मालिनोइज को हैदराबाद से लाया गया है। ये डॉग पुलिस के लिए काफी काम के हैं। इनके सूंघने और काम करने की क्षमता बेहतरीन है। बेल्जियन मालिनोइज को पहली बार मध्यप्रदेश पुलिस में शामिल किया गया है।

फोटो क्रेडिट: ANI
फोटो क्रेडिट: ANI

उन्होंने एएनआई को बताया- 'अन्य देशों के पुलिस बलों के पास ये डॉग हैं। हमारे देश में, बीएसएफ और अन्य केंद्रीय बलों ने लेने की बात की थी। उनके लिए नौ महीने के ट्रेनिंग कोर्स की योजना बनाई जा रही है। खाना और अन्य सुविधाओं सहित नौ महीने की ट्रेनिंग का खर्च लगभग 1 लाख रुपए प्रति डॉग है। जब वे औपचारिक रूप से पुलिस सेवा में शामिल हो जाएंगे तो उनका खर्च लगभग 8,000 रुपये महीने होगा।

फोटो क्रेडिट: ANI
फोटो क्रेडिट: ANI


मध्य प्रदेश में कान्हा और पेंच टाइगर रिजर्वों में वन्यजीव संरक्षण और अवैध शिकार विरोधी अभियानों के लिए बेल्जियन मालिनोइज का उपयोग पहले से ही किया जा रहा है। डॉग स्वार्ड के हेड कॉन्सटेबल महेंद्र सिंह ने कहा 'बेल्जियन मालिनोइज कुत्ते एक सर्व-उद्देश्यीय कुत्ते हैं और सेना ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। उनकी सीखने की शक्ति बेहतर है। वे सक्रिय हैं, सूंघने की शक्ति अच्छी है और उन्हें आसानी से ट्रेन किया जा सकता है।'

Web Title: Belgian Malinois dogs was a part of the team that eliminated Osama bin Laden, has been inducted in Madhya Pradesh Police Dog Squad

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे