असम पुलिस ने ड्रग पेडलरों से कहा- जेल चलिए, थक गए होंगे तस्करी करते-करते, लोगों ने कहा- आ गया जल लीजिए का नया वर्जन

By दीप्ती कुमारी | Published: June 4, 2021 04:31 PM2021-06-04T16:31:22+5:302021-06-04T16:31:22+5:30

असम पुलिस ने 'जल लीजिए' मीम को अपने अंदाज में एक नए वर्जन में सोशल मीडिया पर पेश किया। असम पुलिस ने ट्वीट कर ड्रग तस्करों से कहा- जेल चलिए थक गए होंगे , ड्रग तस्करी करते-करते। सोशल मीडिया पर लोगों को यह मीम खूब पसंद आ रहा है।

assam police jail chaliye meme on drug peddlers getting viral on social media | असम पुलिस ने ड्रग पेडलरों से कहा- जेल चलिए, थक गए होंगे तस्करी करते-करते, लोगों ने कहा- आ गया जल लीजिए का नया वर्जन

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअसम पुलिस ने जल लीजिए मीम की जगह अपना नया वर्जन जेल चलिए सोशल मीडिया पर शेयर किया असम पुलिस ने कहा- -' जेल चलिए थक गए होंगे. ड्रग तस्करी करते-करते'असम पुलिस के इस मीम्स की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है

गुवाहाटी: हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर "जल लीजिए" मीम  छाया हुआ है । शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म 'विवाह'  के इस डायलॉग के सोशल मीडिया पर ढेरों मीम्स बने हैं । बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग तक इस पर अपने-अपने अंदाज में मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं । ऐसे में अब असम पुलिस ने भी ड्रग पेडलर को अपने अंदाज में जल लीजिए मीम का नया वर्जन 'जेल चलिए ' मीम  सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

असम पुलिस ने ड्रग तस्करों के लिए ट्विटर पर 'विवाह' फिल्म से प्रेरित मीम शेयर किया । असम पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह लिंक शेयर किया, जिस पर लिखा तस्करों को पकड़ने के बाद हमारी टीम उनसे कहती है-' जेल चलिए थक गए होंगे. ड्रग तस्करी करते-करते  ।' इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा "अगर हमारे आस पड़ोस के ड्रग तस्कर गायब हो गए हैं तो यह हमारी वजह से है इस असुविधा के लिए हमें कोई खेद नहीं है। "

दरअसल असम पुलिस ने मादक पदार्थों को जब्त करने के लिए अभियान शुरू किया है और पिछले कुछ समय में कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है । कई लोगों ने ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा की है । इसके साथ ही लोग असम पुलिस के इस मजाकिया अंदाज की भी काफी तारीफ कर रहे हैं । लोगों को असम पुलिस का जेल चलिए मीम खूब पसंद आ रहा है ।
 

Web Title: assam police jail chaliye meme on drug peddlers getting viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे