आंध्र प्रदेशः नववविवाहित बेटी के ससुराल में पिता ने भेजे उपहार, 1000 किलो मछली, 1000 किलो सब्जियां और भी हैं कई सामान

By अभिषेक पारीक | Published: July 20, 2021 02:08 PM2021-07-20T14:08:53+5:302021-07-20T14:17:53+5:30

बतूला बलराम कृष्णा ने पुडुचेरी के यनम में अपनी बेटी के घर 1000 किलो मछली, 1000 किलो सब्जियां, 250 किलो झींगा, 250 किलो किराने का सामान, अचार के 250 डिब्बे, 250 किलो मिठाई, 50 चिकन और 10 बकरियों को भेजा है। 

andhra pradesh : father's gift for newlywed daughter, 1000 kg fish 1000 kg vegetables and many more items | आंध्र प्रदेशः नववविवाहित बेटी के ससुराल में पिता ने भेजे उपहार, 1000 किलो मछली, 1000 किलो सब्जियां और भी हैं कई सामान

फोटोः वीडियो ग्रैब

Highlightsआंध्र प्रदेश में अपनी नवविवाहित बेटी को एक पिता का उपहार चर्चा का विषय बन गया है। पिता ने बेटी के घर 1000 किलो मछली, 1000 किलो सब्जियां, 250 किलो किराने का सामान भेजा है। उपहारों से भरा ट्रक जब वहां पर पहुंचा तो हर कोई चौंक गया।

पिता के लिए बेटी की शादी उसके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पलों में से एक होती है और इसके बाद भी वह जीवन भर उसके लिए कुछ न कुछ करना चाहता है। आंध्रप्रदेश में भी एक पिता ने अपनी नवविवाहित बेटी के लिए ऐसा ही किया है। तेलुगु परंपरा में आषाढ़ का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस महीने में एक पिता ने अपनी बेटी को मछली, सब्जियां, अचार और मिठाइयों उपहार स्वरूप दी हैं। यह महीना नववविवाहितों के लिए बहुत खास माना जाता है। 

आंध्र प्रदेश में अपनी नवविवाहित बेटी को एक पिता का उपहार शहर में चर्चा का विषय बन गया है। राजमुंदरी के प्रमुख व्यवसायी बतूला बलराम कृष्णा ने पुडुचेरी के यनम में अपनी बेटी के घर 1000 किलो मछली, 1000 किलो सब्जियां, 250 किलो झींगा, 250 किलो किराने का सामान, अचार के 250 डिब्बे, 250 किलो मिठाई, 50 चिकन और 10 बकरियों को भेजा है। 

बतूला बलराम कृष्णा की बेटी प्रत्यूषा की शादी हाल ही में यनम निवासी एक व्यवसायी के बेटे पवन से हुई है। यह उनका पहला आषाढ़ है। इसलिए प्रत्यूषा के पिता ने उनके लिए यह आषाढ़ बहुत ज्यादा शानदार बनाने का फैसला किया। इसलिए उन्होंने यह सामान अपनी बेटी के ससुराल भेज दिया। उपहारों से भरा ट्रक जब वहां पर पहुंचा तो हर कोई चौंक गया। सभी लोग इतना सामाना देखकर के हैरान रह गए। 

इस सामान का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें यह सामान देखकर हर कोई दंग रह गया। वीडियो को देखकर लोग पिता के बेटी के प्रति प्रेम की काफी तारीफ कर रहे हैं। 

Web Title: andhra pradesh : father's gift for newlywed daughter, 1000 kg fish 1000 kg vegetables and many more items

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे