सोनिया गांधी के नागरिकता पर BJP नेता ने उठाए सवाल तो अलका लाम्बा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पत्नी जशोदाबेन को लेकर पीएम मोदी पर किया तंज

By पल्लवी कुमारी | Published: December 27, 2019 12:21 PM2019-12-27T12:21:59+5:302019-12-27T12:21:59+5:30

रोहतक में हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, ''सोनिया गांधी और ममता बनर्जी देश को जलाने के लिए यूनियन बनाकर काम कर रही हैं। सोनिया गांधी ने खुद तो इटली से आकर भारत की नागरिकता ले ली, लेकिन अब दूसरों की नागरिकता को लेकर सवाल उठा रही हैं।''

Alka Lamba hits out on ANIL VIJ sonia gandhi citizenship said about pm modi and her wife Jashodaben | सोनिया गांधी के नागरिकता पर BJP नेता ने उठाए सवाल तो अलका लाम्बा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पत्नी जशोदाबेन को लेकर पीएम मोदी पर किया तंज

सोनिया गांधी के नागरिकता पर BJP नेता ने उठाए सवाल तो अलका लाम्बा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पत्नी जशोदाबेन को लेकर पीएम मोदी पर किया तंज

Highlightsपीएम मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि वह शादीशुदा हैं। देश में पिछले कई दिनों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

हरियाणा में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता  अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के नागरिकता पर सवाल उठाए। अनिल विज ने कांग्रेस की ओर से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) का विरोध करने पर कहा कि सोनिया गांधी ने खुद तो इटली से आकर भारत की नागरिकता ले ली, लेकिन वह दूसरों को नागरिकता देने पर सवाल खड़े कर रही हैं। अनिज विज के इस बयान को रिट्वीट करते हुए आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं नेता अलका लाम्बा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी पत्नी जशोदाबेन को लेकर तंज किया है। 

अलका लाम्बा ने आज (27 दिसंबर) को ट्वीट कर लिखा, 
''पति का नाम-राजीव गांधी-कांग्रेस 
पत्नी का नाम : सोनिया गांधी (इटली - क्रिश्चियन)
नागरिकता : भारत 
धर्म : हिन्दू 
सदा पत्नी माना, मान सम्मान दिया

पति का नाम: नरेंद दामोदर दास मोदी- बीजेपी
पत्नी: जशोदाबेन मोदी- भारत- गुजरात- हिन्दू 
कभी पत्नी नहीं माना - हमेशा अपमान किया।''

अलका लाम्बा अपने इस ट्वीट के माध्यम से कहना चाहती हैं कि सोनिया गांधी के पति राजीव गांधी ने उनको पत्नी होने का पूरा हक और सम्मान दिया है। लेकिन वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी जशोदाबेन का हमेशा ही अपमान किया है और उन्हें कभी पत्नी नहीं माना है। महज कुछ घंटों में किए गए अलका के ट्वीट पर हजारों लाइक्स और कमेंट हैं। 

पीएम मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि वह शादीशुदा हैं। पीएम मोदी ने अधिकारिक तौर पर इस बात को स्‍वीकार किया है कि जशोदाबेन उनकी पत्‍नी हैं। विपक्ष पीएम मोदी को इस मुद्दे पर हमेशा ही घेरते रहती है।

अलका लाम्बा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, बिल्कुल सही, पहले बीजेपी सरकार अपने दामन में झांक ले, फिर कुछ बोले। 

अनिल विज ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में सोनिया गांधी पर तंज किया था

बीते दिन (26 दिसंबर) को हरियाणा रोहतक में बीजेपी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक प्रदेश स्तरीय बैठक की थी। बैठक में हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज भी शामिल हुए थे।  जब उनसे सवाल किया गया कि नागरिकता कानून को लेकर जगह-जगह हो रहे विरोध को लेकर उनका क्या कहना है तो विज ने कहा, ''सोनिया गांधी और ममता बनर्जी देश को जलाने के लिए यूनियन बनाकर काम कर रही हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी कुछ यूनियन में शामिल हैं। सोनिया गांधी ने खुद तो इटली से आकर भारत की नागरिकता ले ली, लेकिन अब दूसरों की नागरिकता को लेकर सवाल उठा रही हैं।''

देश में पिछले कई दिनों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कहीं-कहीं ये विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हुए हैं। 

Web Title: Alka Lamba hits out on ANIL VIJ sonia gandhi citizenship said about pm modi and her wife Jashodaben

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे