Albert Einstein: अल्बर्ट आइंस्टीन के हस्ताक्षर वाली दुर्लभ पाण्डुलिपि की नीलामी 10.70 करोड़ रुपये में, जानें क्या है वह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 27, 2023 16:27 IST2023-09-27T16:26:58+5:302023-09-27T16:27:34+5:30

Albert Einstein: अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा विशेष सापेक्षता के सिद्धांत (1905) और सामान्य सापेक्षता (1915) समेत विज्ञान में उनके प्रसिद्ध योगदान के विकास यात्रा का उल्लेख किया गया है।

Albert Einstein Rare manuscript signature auctioned for Rs 10-70 crore, know what it is | Albert Einstein: अल्बर्ट आइंस्टीन के हस्ताक्षर वाली दुर्लभ पाण्डुलिपि की नीलामी 10.70 करोड़ रुपये में, जानें क्या है वह

file photo

Highlightsनीलामी 23 सितंबर को चीन के वाल्डोर्फ एस्टोरिया शंघाई में आयोजित की गई थी। सापेक्षता के सिद्धांत (1905) और सामान्य सापेक्षता के सिद्धांत (1915) के लिए जाना जाता है। 

Albert Einstein: भौतिक विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टीन के हस्ताक्षर वाली एक दुर्लभ पाण्डुलिपि की नीलामी 10.70 करोड़ रुपये में हुई। इस पाण्डुलिपि में अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा विशेष सापेक्षता के सिद्धांत (1905) और सामान्य सापेक्षता (1915) समेत विज्ञान में उनके प्रसिद्ध योगदान के विकास यात्रा का उल्लेख किया गया है।

 

यह नीलामी 23 सितंबर को चीन के वाल्डोर्फ एस्टोरिया शंघाई में आयोजित की गई थी। यह पाण्डुलिपि पहली बार तीन फरवरी, 1929 को न्यूयॉर्क टाइम्स के एक विशेष पूरक में प्रकाशित हुई थी, 14 पृष्ठों वाली यह पाण्डुलिपि जर्मन भाषा में लिखी गई है। आइंस्टीन को विज्ञान में उनके दो सबसे प्रसिद्ध योगदानों विशेष सापेक्षता के सिद्धांत (1905) और सामान्य सापेक्षता के सिद्धांत (1915) के लिए जाना जाता है। 

Web Title: Albert Einstein Rare manuscript signature auctioned for Rs 10-70 crore, know what it is

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे