वीडियो: देखते ही देखते चंद सेकेंड में शख्स ने बुला डाली कौओं की टोली, क्लिप देख सोशल मीडिया यूजर बोले- छा गए मियां
By आजाद खान | Published: March 1, 2023 04:11 PM2023-03-01T16:11:50+5:302023-03-01T16:19:28+5:30
ऐसे में वीडियो को जब से अपलोड किया गया है तब से इसे 62 हजार बार देखा जा चुका है और इसे अब तक 700 से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।

फोटो सोर्स: Twitter @ben_ifs
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को कौओं का आवाज निकाल कर ढेर सारे कौओं को जमा करते हुए देखा गया है। ट्विटर पर जारी इस वीडियो में देखा गया है कि कैसे एक शख्स कौओं की तरह आवाजा निकालता है और उसकी आवाज को सुन वहां कौएं जमा हो जाते है।
यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन कौओं की तरह आवाज निकालकर अपने पास कौओं को बुलाने वाले को अक्कू भाई के नाम से जाना जाता है। जब से इस वीडियो को अपलोड किया गया है तब से इसे लोग खूब पसंद कर रहे है और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि अक्कू भाई नामक एक शख्स अन्य लोगों के साख किसी मैदान में खड़ा है। ऐसे में वीडियो में वहां मौजूद एक शख्स द्वारा यह कहते हुए सुना गया है कि अभी यहां एक भी कौएं नहीं है लेकिन कुछ ही देर में अक्कू भाई यहां ढेर सार कौओं को बुला देंगे।
The famous Crow Whisperer of Bhopal ..India 😍 pic.twitter.com/TOx25MbM9y
— Clement Ben IFS (@ben_ifs) February 26, 2023
इसके बाद शख्स कौओं की तरह जोर-जोर से चिल्लाने और उनकी आवाजा निकालने लगता है जिसे सुन कुछ ही सेकेंड में कई कौएं वहां जमा हो जाते है। यह नजारा देख वहां मौजूद लोग खूश हो जाते है और सभी ताली बजाने लगते है। वीडियो के अंत में अक्कू भाई के इस टेलेंट के लिए चाय पिलाने की बात कही गई है।
क्या है पूरा मामला
इस वीडियो को ट्विटर पर @ben_ifs नामक आईडी से क्लेमेंट बेन आईएफएस द्वारा पोस्ट किया गया है जिसके बायो में सिविल सेवक लिखा हुआ है। इस वीडियो को अभी तक 62 हजार व्यूज मिल चुकी है वहीं करीब 700 लोगों ने इस पर कमेंट्स भी किया है।
वीडियो के वायरल होने के बाद इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट्स भी किए जा रहे है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि क्या टेलेंट है तो वहीं दूसरे एक यूजर ने लिखा है कि छा गए मियां। वीडियो को देख कुछ लोगों ने इस पर आश्चर्य भी दिखाया है तो कुछ ने यह सवाल भी पूछा है कि कौओं के आने के बाद शख्स ने क्या किया है।