'ईमानदार पत्रकार....', अखिलेश यादव के अंजना ओम कश्यप को दिए इंटरव्यू के वीडियो क्लिप वायरल, खूब हुई बहस, देखें

By विनीत कुमार | Published: January 11, 2022 12:49 PM2022-01-11T12:49:53+5:302022-01-11T12:55:31+5:30

अखिलेश यादव के एक इंटरव्यू के कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड में है और इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया भी आ रही है।

Akhilesh Yadav interview with Anjana om kashyap video clip viral on social media | 'ईमानदार पत्रकार....', अखिलेश यादव के अंजना ओम कश्यप को दिए इंटरव्यू के वीडियो क्लिप वायरल, खूब हुई बहस, देखें

(फोटो- अखिलेश यादव, ट्विटर अकाउंट)

नई दिल्ली: कुछ ही दिन में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। तारीखों का ऐलान भी चुनाव आयोग की ओर से कर दिया गया है। हालांकि सभी की नजरें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर हैं क्योंकि राजनीतिक लिहाज से यूपी बेहद अहम राज्य है। 

इन सबके बीच नेताओं के इंटरव्यू और उनकी बयानबाजी भी चर्चा में हैं। ऐसा ही अखिलेश यादव के एक इंटरव्यू के कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अखिलेश यादव ने यह इंटरव्यू 'आज तक' की पत्रकार अंजम ओम कश्यप को दिया है।

'ईमानदार पत्रकारों की सूची बनाई है देश ने'

अखिलेश यादव के इस इंटरव्यू का एक क्लिप वायरल है जिसमें अंजना ओम कश्यप सपा नेता पर अपनी नाराजगी जाहिर करती नजर आ रही हैं। दरअसल, अखिलेश यादव ने कहा कि देश ने ईमानदार पत्रकारों की सूची बनाई है, इसमें आपका भी नाम है। इसे अंजना ओम कश्यप ने कटाक्ष के तौर पर लेते हुए जम कर अखिलेश यादव पर नाराजगी जताई।

इसी इंटरव्यू का एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें अखिलेश अपने स्कूल-कॉलेज की बात करते नजर आ रहे हैं।

इस इंटरव्यू में कानपुर के इत्र कारोबारी पर पड़े छापे का भी अखिलेश यादव ने जिक्र किया। इंटरव्यू का ये हिस्सा भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

 

इसी इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर भाजपा इस बार फिर यूपी में सत्ता में आई तो योगी आदित्यनाथ आगे जाकर भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बन जाएंगे। अखिलेश ने हालांकि साथ ही कहा कि कि भाजपा वाले फिर सोच लें।

अखिलेश इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा सत्ता में आ गए तो क्या होगा क्योंकि फिर अखिलेश 10 साल यूपी में सत्ता से बाहर रह जाएंगे। इस पर अखिलेश ने कहा, 'तो फिर वह प्रधानमंत्री के दावेदार बन जाएंगे। ये बीजेपी वाले सोच लें।'

Web Title: Akhilesh Yadav interview with Anjana om kashyap video clip viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे