ठळक मुद्देAjgar Ke Nahar Me Doobne Ka Video: नहर में फंसा विशाल अजगर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलPython Dies In Canal Viral Video: अजगर की गाय को निगलने के कोशिश में गई जान, देखें वायरल वीडियो
Ajgar Ke Paani Me Doobne Ka Video:उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिसे से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक विशाल अजगर नजर में नजर आ रहा है और उसके साथ एक गाय भी है। नजर के तेज बहाव के कारण शायद विशाल अजगर गाय को जकड़े हुए फंस जाता है और उनकी मौत हो जाती है। सोशल मीडिया पर विशाल अजगर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को pavan__pratap_353 नाम के यूजर ने शेयर किया है और वीडियो पर लिखा है, मैनपुरी नहर में विशाल अजगर।