'अग्निपथ योजना' शुरू कर मोदीजी ने देश के युवाओं को औकात बता दिया, अभिनेता ने कहा- 4 साल में 10 लाख कमाओगे और वे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 15, 2022 01:05 PM2022-06-15T13:05:21+5:302022-06-15T13:09:39+5:30

इस योजना के तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की लघु अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी। अधिक योग्य और युवा सैनिकों को भर्ती करने के लिए दशकों पुरानी चयन प्रक्रिया में बड़े बदलाव के संबंध में रक्षा मंत्रालय ने बताया कि योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे...

Agneepath Yojana army Modiji mirror to country youth actor tweet viral | 'अग्निपथ योजना' शुरू कर मोदीजी ने देश के युवाओं को औकात बता दिया, अभिनेता ने कहा- 4 साल में 10 लाख कमाओगे और वे...

'अग्निपथ योजना' शुरू कर मोदीजी ने देश के युवाओं को औकात बता दिया, अभिनेता ने कहा- 4 साल में 10 लाख कमाओगे और वे...

Highlightsरोजगार के पहले वर्ष में एक ‘अग्निवीर’ का मासिक वेतन 30,000 रुपये होगा हर महीने 9,000 रुपये सरकार के समान योगदान वाले एक कोष में जाएंगेकेआरके ने इस नई योजना को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भावी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में मंगलवार को आमूलचूल परिवर्तन करते हुए, थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ नामक योजना की घोषणा की। सरकार की इस नई स्कीम की राजनीतिक दलों से लेकर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों तक ने विरोध किया है।

इस बीच अभिनेता कमाल आर खान यानी केआरके ने भी अग्निपथ स्कीम को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कमाल खान का कहना है कि मोदीजी जी ने इस नई योजना को लाकर यह बताने की कोशिश की है कि यह है देश के युवाओं की औकात। केआरके ने ट्वीट किया- अग्निपथ योजना शुरू करके Modi जी ने देश के युवाओं को बता दिया है! कि यह है आप लोगों की औकात! अभिनेता ने ट्वीट में आगे लिखा- आप लोग 4 साल में तकरीबन 10 लाख रुपये कमा पाओगे! जबकि मैं (पीएम मोदी) 10 लाख का एक सूट पहनता हूँ!

बता दें कि 'अग्निपथ स्कीम' की घोषणा के बाद इसके खिलाफ आवाजें भी उठने लगी हैं। बिहार में बुधवार सुबह सेना भर्ती उम्मीदवारों की ओर से अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया। मुजफ्फरपुर में कई युवा सड़कों पर उतरे तो वहीं बक्सर में ट्रेनों को रोके जाने और पत्थर फेंके जाने की भी खबरें आई हैं।

गौरतलब है कि इस योजना के तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की लघु अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी। अधिक योग्य और युवा सैनिकों को भर्ती करने के लिए दशकों पुरानी चयन प्रक्रिया में बड़े बदलाव के संबंध में रक्षा मंत्रालय ने बताया कि योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे और चयन के लिए पात्रता आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा।

रोजगार के पहले वर्ष में एक ‘अग्निवीर’ का मासिक वेतन 30,000 रुपये होगा, लेकिन हाथ में केवल 21,000 रुपये ही आएंगे। हर महीने 9,000 रुपये सरकार के समान योगदान वाले एक कोष में जाएंगे। इसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष में मासिक वेतन 33,000 रुपये, 36,500 रुपये और 40,000 रुपये होगा। प्रत्येक ‘अग्निवीर’ को ‘सेवा निधि पैकेज’ के रूप में 11.71 लाख रुपये की राशि मिलेगी और इस पर आयकर से छूट मिलेगी। यह भर्ती ‘‘अखिल भारतीय, अखिल वर्ग’’ के आधार पर की जाएगी। इससे उन कई रेजींमेंट की संरचना में बदलाव आएगा, जो विशिष्ट क्षेत्रों से भर्ती करने के अलावा राजपूतों, जाटों और सिखों जैसे समुदायों के युवाओं की भर्ती करती हैं।

Web Title: Agneepath Yojana army Modiji mirror to country youth actor tweet viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे