प्रज्ञा ठाकुर के बाद बीजेपी का ये विधायक गोडसे पर बयान देकर आया चर्चा में, कहा- गोडसे नहीं थे आतंकी

By पल्लवी कुमारी | Published: November 29, 2019 02:59 PM2019-11-29T14:59:30+5:302019-11-29T14:59:30+5:30

लोकसभा में बुधवार (27 नवंबर) ए. राजा गोडसे का अदालत में दिया बयान पढ़ ही रहे थे कि हस्तक्षेप करते हुए प्रज्ञा ने गोडसे को देशभक्त बताया था। 

After Pragya thakur, BJP another MLA says Nathuram Godse wasn't a terrorist | प्रज्ञा ठाकुर के बाद बीजेपी का ये विधायक गोडसे पर बयान देकर आया चर्चा में, कहा- गोडसे नहीं थे आतंकी

प्रज्ञा ठाकुर के बाद बीजेपी का ये विधायक गोडसे पर बयान देकर आया चर्चा में, कहा- गोडसे नहीं थे आतंकी

Highlights प्रज्ञा ने इस विषय पर सदन में माफी मांगी और साथ ही कहा कि उनके बयान को ''तोड़-मरोड़कर पेश किया गया''। हालांकि गोडसे देशभक्त हैं, इस सवाल के जवाब विधायक ने चुप्पी साध ली। 

मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा संसद में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताने को लेकर विवाद छिड़ गया है। बीजेपी ने इस बयान से दूरी बनाते हुए प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा कमिटी से बाहर कर दिया है। एक और बीजेपी इस बयान से दूरी बनाने की कोशिश कर रही तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के एक और विधायक ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर सहमति जताई है। यूपी बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह कहा कि नाथूराम गोडसे आतंकी नहीं थे। उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है और आलोचना की जा रही है। 

इंडिया टूडे से बातचीत करते हुए यूपी बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'नाथूराम गोडसे आतंकी नहीं थी, जो लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, वे आतंकवादी हैं।' उन्होंने आगे कहा कि गोडसे से गलती हुई थी, उनको महात्मा गांधी को नहीं मारना चाहिए था। हालांकि गोडसे देशभक्त हैं, इस सवाल के जवाब विधायक ने चुप्पी साध ली। 

लोकसभा में दिये बयान के लिए प्रज्ञा ने माफी मांगी

प्रज्ञा सिंह ठाकुर की बुधवार को लोकसभा में की गयी टिप्पणी को लेकर उनसे माफी मांगने की मांग करते हुए विपक्षी सदस्यों ने शुक्रवार को सदन में भारी हंगामा किया । प्रज्ञा ने इस विषय पर सदन में माफी मांगी और साथ ही कहा कि उनके बयान को ''तोड़-मरोड़कर पेश किया गया''। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सरकार सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन में महात्मा गांधी के बारे कितना सम्मान है, उसे पूरा देश जनता है। 

बुधवार (27 नवंबर) को लोकसभा में डीएमके सांसद ए. राजा ने एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान प्रज्ञा सिंह ने यह टिप्पणी की। सांसद ए. राजा अदालत के समक्ष नाथूराम गोडसे द्वारा दिये गए उस बयान को उद्धृत कर रहे थे कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा?  ए. राजा गोडसे का अदालत में दिया बयान पढ़ ही रहे थे कि हस्तक्षेप करते हुए प्रज्ञा ने गोडसे को देशभक्त बताया था। 

Web Title: After Pragya thakur, BJP another MLA says Nathuram Godse wasn't a terrorist

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे