'हम शराब पीकर अपनी किडनी फेल कर रहे हैं देश के लिए', वायरल वीडियो को IPS ऑफिसर ने शेयर कर लिखा- सभी पात्र-घटनाएं असली हैं

By पल्लवी कुमारी | Published: May 6, 2020 08:51 AM2020-05-06T08:51:06+5:302020-05-06T08:51:06+5:30

देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 17 मई तक के लिए लॉकडाउन 3.0 की घोषणा की है। इसी के साथ चार मई से देश के ज्यादातर राज्यों ने शराब की ब्रिकी पर छूट दे दी है।

After Liquor shop open people claim he drink for india economy boost in Coronavirus Lockdown video viral | 'हम शराब पीकर अपनी किडनी फेल कर रहे हैं देश के लिए', वायरल वीडियो को IPS ऑफिसर ने शेयर कर लिखा- सभी पात्र-घटनाएं असली हैं

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 1,583 मौत हो हुई है और 46,711 लोग संक्रिमत हैं। कोरोना से देश में 13,160 मरीज ठीक हो गए हैं। देश में 31,967 मरीज एक्टिव हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है।

नई दिल्ली: लॉकडाउन के तीसरे चरण में चार मई से देश के ज्यादातर राज्यों में शराब की बिक्री की छूट दी गई है। लॉकडाउन 3.0 के दौरान शुरू हुई शराब की बिक्री ने एक दिन में शराब की ब्रिकी को लेकर कई रिकॉर्ड भी बनाए। उत्तर प्रदेश में लगभग 300 करोड़ रुपये की शराब बिकी। देश के कई हिस्सों में लोग सुबह से ही ठेकों के बाहर कतार बनाकर खड़े देख जा सकते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर शराब की ब्रिकी को लेकर कई वीडियो और मीम्स वायरल हुए। उसमें कुछ वीडियो ऐसे भी आए,जिसमें शराब पीने वाले लोग बता रहे हैं कि आखिर उनके शराब पीने से देश की अर्थव्यवस्था कैसे सुधरती है। ऐसा ही एक वीडियो आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने भी शेयर किया है। जो काफी वायरल हो रहा है। 

आईजी दीपांशु काबरा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ''इस वीडियो के सभी पात्र और घटनाएं असली हैं, लेकिन इसका किसी उचित लॉजिक से कोई लेना-देना नहीं है। यदि किसी व्यक्ति में ऐसी समानता पाई जाती है, तो उसे मात्र एक मूर्ख समझा जाएगा।'' आईजी दीपांशु काबरा 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं। 

वीडियो में शख्स कहता है-  हम शराब पीकर अपना किडनी फेल कर रहे हैं देश के लिए

वीडियो में शख्स यह बता रहा है कि किस तरह शराब खरीदने से देश की सरकार को फायद मिलता है तो वह हमारे लिए सड़क औ बाकी जरूरी चीजें बनवाती है। शख्स कह रहा हम शराब पीते हैं सरकार टैक्स पाती है। शख्स यह भी कहता है कि यदि सब लोग शरीफ बन जाएंगे शराब नहीं पीएंगे तो देश का विकास कैसे होगा। 

देखें शराब की दुकान खुलने पर सोशल मीडिया पर और क्या-क्या वायरल हो रहा है?

दावा किया जा रहा है किए एक शख्स ने 95 हजार रुपये की शराब खरीदी है। जिसका बिल वायरल हो रहा है।

शराब पीने वालों को सोशल मीडिया पर लोग ‘इकोनॉमी वॉरियर्स’ बता रहे हैं।

देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 17 मई तक के लिए लॉकडाउन 3.0 की घोषणा की है। वहीं, लॉकडाउन 3.0 के दौरान शुरू हुई शराब की बिक्री के आदेश दिए गए। हालांकि केंद्र सरकार ने यह राज्यों सरकारों पर छोड़ा था कि वह अपने राज्य की हालात को देखते हुए किसी भी चीज पर रोक और छूट दे सकते हैं। केंद्र सरकार के आदेश के बाद ज्यादातर राज्यों ने शराब की ब्रिकी के छूट दे दिए हैं। लेकिन इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वह  सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन कराएं। 

Web Title: After Liquor shop open people claim he drink for india economy boost in Coronavirus Lockdown video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे