इस अफगान क्रिकेट फैन को लंबाई की वजह से लखनऊ में नहीं मिला होटल तो पहुंचा पुलिस स्टेशन!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 7, 2019 11:09 AM2019-11-07T11:09:20+5:302019-11-07T11:12:22+5:30

अफगानिस्तान ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाया है। यहां अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच एक सीरीज खेली जानी है जिसमें तीन वन डे, तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच होगा।

Afghan cricket fan did not find the hotel in Lucknow due to height, reached police station | इस अफगान क्रिकेट फैन को लंबाई की वजह से लखनऊ में नहीं मिला होटल तो पहुंचा पुलिस स्टेशन!

इस अफगान क्रिकेट फैन को लंबाई की वजह से लखनऊ में नहीं मिला होटल तो पहुंचा पुलिस स्टेशन!

Highlightsअफगान क्रिकेट फैन शेर खान की लंबाई 8 फुट 2 इंच है।अफगानिस्तान टीम ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम को अपना होमग्राउंड बनाया है।

काबुल से लखनऊ क्रिकेट मैच देखने आए एक अफगान नागिरक शेर खान को लखनऊ में होटल रूम खोजने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। उसकी लंबाई की वजह से अधिकांश होटल ने कमरा देने में असमर्थता जाहिर की। थक-हारकर शेर खान ने पुलिस स्टेशन का रुख किया। उसकी लंबाई देखकर पहले तो पुलिस के भी कान खड़े हुए लेकिन जांच पड़ताल करने के बाद शेर खान के लिए होटल कमरे का इंतजाम करवा दिया गया।

अफगानिस्तान ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाया है। यहां अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच एक सीरीज खेली जानी है जिसमें तीन वन डे, तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच होगा।

इसी सीरीज का लुत्फ उठाने के लिए अफगानिस्तान के काबुल से शेर खान लखनऊ आए हैं। शेर खान की लंबाई 8 फुट 2 इंच है। उन्होंने आस-पास कई होटलों में पता किया लेकिन उनकी लंबाई की वजह से होटलो ने कमरा देने से इनकार कर दिया।

इसके बाद यह क्रिकेट फैन पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद शेर खान की मदद की और कमरे का इंतजाम कराया। शेर खान ने बताया कि मेरे हुलिया और कद की वजह से किसी भी होटल ने मुझे रहने के लिए रूम नहीं दिया। होटल का इंतजाम होने के बाद शेर खान ने लखनऊ पुलिस को शुक्रिया भी अदा किया।

Web Title: Afghan cricket fan did not find the hotel in Lucknow due to height, reached police station

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे