वीडियो: मॉनसून के दौरान हरिद्वार के आसमान में दिखा अजीब नजारा, हैरान लोग लगाते दिख तरह-तरह के अनुमान

By आजाद खान | Published: July 11, 2023 06:23 PM2023-07-11T18:23:33+5:302023-07-11T18:47:59+5:30

जारी वीडियो को देख इंटरनेट यूजर्स 'शेल्फ क्लाउड' और 'आर्कस क्लाउड'के बारे में जानकारी शेयर करते हुए नजर आए थे। यही नहीं कुछ यूजर्स ने वीडियो को देख इसे लेकर हैरानी भी व्यक्त की है।

A strange sight seen in the sky of Haridwar during monsoon people present there speculating | वीडियो: मॉनसून के दौरान हरिद्वार के आसमान में दिखा अजीब नजारा, हैरान लोग लगाते दिख तरह-तरह के अनुमान

फोटो सोर्स: Twitter@Anindya_veyron

Highlightsहरिद्वार के आसमान में अजीब नजारा देखने को मिला है। इस अजीब नजारे को 'शेल्फ क्लाउड' और 'आर्कस क्लाउड' के नाम से जाना जाता है।जारी वीडियो को देख कई यूजर्स ने इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी किए है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें उत्तराखंड के हरिद्वार में एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली है। वायरल वीडियो में हरिद्वार में मानसून के दौरान बादलों के एक अजीब लुक देखने को मिला है। क्लिप में बादलों को एकदम नीले होकर एक विशाल दीवार सा होते देखा गया है जो काफी दूर तक फैला दिख रहा था। 

जानकारों की अगर माने तो इस तरह के बादलों में किसी दीवार वाले नजारे को 'शेल्फ क्लाउड' कहा जाता है। बता दें कि शेल्फ क्लाउड एक प्रकार का बादल होता है जो अपेक्षाकृत नीचे और क्षेतिज होता है। इसमें नजर आने वाली ठोस रेखा ही इसकी पहचान है।

क्या दिखा वीडियो में 

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक दिशा में नीले बादलों का पूरा झूंड दिखाई मिल रहा है। ये बादल काफी दूर तक फैले दिख रहे है और जिस तरीके से ये बादल आसमान में दिख रहे है, इसे देख ऐसा लग रहा है कि मानो कोई तूफान आ रहा हो। 

यही नहीं बादलों को देख यह भी लग रहा है कि बादलों में कोई लंबी और चौड़ी दीवार खड़ी की गई हो। वीडियो शूट के दौरान लोगों को इस नजारे पर हौरानी व्यक्त करते और इसे लेकर तरह-तरह का अनुमान लगाते हुए देखा गया है। वीडियो में इसे कुछ लोग किसी तूफान के आने की आंशका जता रहे है तो कुछ लोग इसे किसी अनोखी चीज मान रहे है। 

क्या है पूरा मामला

हरिद्वार के आसमान में जो अजीब नजारा हुआ है उसे 'शेल्फ क्लाउड' और 'आर्कस क्लाउड' के नाम से जाना जाता है। बता दें कि शेल्फ बादलों का निर्माण तब होता है जब ठंडी और घनी हवा का एक समूह हवा द्वारा गर्म वायु द्रव्यमान में बलपूर्वक संचालित होता है। यह घटना तूफान के डाउनड्राफ्ट के दौरान होती है जहां ठंडी हवा तेजी से नीचे आती है और फैल जाती है जिससे एक तेज झोंका सामने आता है।

ऐसे में इस घटना को देख इंटरनेट यूजर्स ने भी अलग-अलग रिएक्शन्स दिए है। एक यूजर ने लिखा है कि यह काफी खतरनाक है तो किसी ने इस वीडियो के लोकेशन पर भी सवाल उठाया है। कई यूजर्स ने 'शेल्फ क्लाउड' और 'आर्कस क्लाउड' के बारे में जानकारी शेयर करते नजर आए हैं। 

Web Title: A strange sight seen in the sky of Haridwar during monsoon people present there speculating

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे