2000 Notes Exchange: रिजर्व बैंक के फैसले के बाद बिहार में बाजार गुलाबी, धड़ाधड़ पहुंच रहे हैं

By एस पी सिन्हा | Published: May 23, 2023 03:45 PM2023-05-23T15:45:17+5:302023-05-23T15:46:08+5:30

2000 Notes Exchange: पटना में पेट्रोल पंप पर बाकायदा नोटिस भी चिपकाया हुआ है। इसमें साफ तौर पर लिखा है कि 2 हजार का तेल लेने पर ही 2 हजार का नोट लिया जाएगा।

2000 Notes Exchange Market turns pink in Bihar after Reserve Bank decision notes are arriving in droves | 2000 Notes Exchange: रिजर्व बैंक के फैसले के बाद बिहार में बाजार गुलाबी, धड़ाधड़ पहुंच रहे हैं

दो हजार नोटों की संख्या पहले की तुलना में छह गुना बढ़ गई है।

Highlights200 और 500 का पेट्रोल या डीजल लेने पर 2000 का नोट नहीं लिया जाएगा।दो हजार नोटों की संख्या पहले की तुलना में छह गुना बढ़ गई है। लोग दिन भर में दो हजार के एक या दो नोट लेकर बुकिंग करवाते थे।

पटनाः भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के निर्णय के बाद बिहार में बाजार गुलाबी होने लगा है। रिजर्व बैंक के द्वारा घोषणा किए जाने के बाद बाजार में इसकी अवाक तेज हो गई है। लोग दो हजार के नोट लेकर बाजार में निकल रहे हैं, लेकिन करोबारी अपनी शर्तों पर 2 हजार के नोट ले रहे हैं।

खास तौर पर पेट्रोल पंप और सोना-चांदी के साथ-साथ बडे़-बडे़ दुकानों पर मनमानी की खबरें सामने आ रही हैं। सोना-चांदी के दुकानदार दो हजार में खुदरा कर सामान नही दे रहे हैं। दो हजार खपाने वाले लोग भी उसे किसी तरह खपा देने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

राजधानी पटना में इसको लेकर पेट्रोल पंप पर बाकायदा नोटिस भी चिपकाया हुआ है। इसमें साफ तौर पर लिखा है कि 2 हजार का तेल लेने पर ही 2 हजार का नोट लिया जाएगा। 200 और 500 का पेट्रोल या डीजल लेने पर 2000 का नोट नहीं लिया जाएगा। हालांकि, इसको लेकर ग्राहक को परेशानी भी हो रही है।

उधर, पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में पूजन सामग्री, दरिद्र नारायण भोज व विभिन्न आयोजनों के बुकिंग को लेकर आने वाले पैसों में दो हजार नोटों की संख्या पहले की तुलना में छह गुना बढ़ गई है। पूजन सामग्री व विभिन्न कार्यों के लिए बुकिंग करने वाले हरिकांत ने बताया कि पहले गिने-चुने लोग दिन भर में दो हजार के एक या दो नोट लेकर बुकिंग करवाते थे।

वहीं, बीते दो दिनों से दो हजार के नोटों की संख्या में एकाएक वृद्धि हो गई है। अब हर दिन दो हजार के पांच से छह नोट काउंटर पर आते हैं। इसमें लोग रूद्राभिषेक, दरिद्रनारायण भोज, चढ़ावे, भगवान का श्रृंगार को लेकर दो हजार के नोट ही प्रयोग कर रहे हैं।

वहीं, मंदिर प्रबंधन के मुताबिक सप्ताह में दो दिन महावीर मंदिर के दान पात्र को खोला जाता है। बुधवार और गुरुवार को मंदिर का दान पत्र खुलने के बाद स्पष्ट तौर पर पता चल सकेगा कि दान में दो हजार के कितने नोट मिले हैं। हालांकि इसके लिए मंदिर प्रबंधन तैयार है।

Web Title: 2000 Notes Exchange Market turns pink in Bihar after Reserve Bank decision notes are arriving in droves

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे