केंद्र की मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन का आज 18वां दिन है। इन तीनों कृषि कानून के विरोध में न केवल भारत में प्रदर्शन हो रहे हैं बल्कि अमेरिका में भी इसकी आग धधक रही है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है। जिसमें किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में खालिस्तान समर्थकों (Khalistan Supporters) ने अमेरिका में गांधी जी की मूर्ति को खालिस्तानी झंडे से ढक दिया। ये वीडियो वाशिंगटन में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के बाहर की है। यहां लगी गांधी जी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ और अनादर व्यक्त किया गया।