कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारत युद्ध स्तर पर लगा हुआ है। पीएम मोदी ने गुरुवार को संकेत दिए कि 21 दिनों का लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी पाबंदियां जारी रहेंगी। इस स्थिति में सबसे बड़ी मार देश की अर्थव्यवस्था को पड़ रही है। कोरोना वायरस से लड़ रहे भारत की मदद करने के लिए विश्व बैंक ने अपना खजाना खोला है। गुरुवार को विश्व बैंक ने भारत को कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक अरब डॉलर की आपातकालीन वित्तीय सहायता के लिए मंजूरी दे दी।