06:26 AM
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ये थे आखिरी शब्द, भाई से कहा- मैं जीना चाहती हूं...
06:11 AM
उच्चतम न्यायालय का फैसला, भ्रष्टाचार के सभी मामलों में प्रारंभिक जांच अनिवार्य नहीं
06:02 AM
अयोध्या विवाद फैसला: कोर्ट के अयोध्या फैसले पर पुनर्विचार के लिये छह याचिकायें दायर
05:42 AM
सभी तहसीलों में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में डाली गई याचिका
05:37 AM
भाजपा ने फैसले पर कहा-कांग्रेसी षडयंत्र पर सुप्रीम कोर्ट का करारा तमाचा
05:04 AM
04:03 AM
02:59 AM
01:49 AM
12:30 AM
12:14 AM
टीएचडीसी में हिस्सेदारी मामले में उ.प्र. को 30 लाख रुपये मुकदमे के खर्च के तौर पर देने का निर्देश
11:26 PM
11:06 PM
IND vs WI, 1st T20: भारत का नया कारनामा, दर्ज की इस मामले में सबसे बड़ी जीत
10:53 PM
VIDEO: कैसरिक विलियम्स को स्लेजिंग करना पड़ा महंगा, कोहली ने इस अंदाज में दिया करारा जवाब
10:20 PM
IND vs WI, 1st T20: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, टी20 क्रिकेट में हमवतन खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
Bigg Boss के घर से बाहर हुए सिद्धार्थ शुक्ला, फैन्स को लगा झटका
बॉलीवुड एक्टर Hrithik Roshan ने जीता 2019 Sexiest Asian Men का टाइटल
Kartik Aaryan ने सिखाया Dheeme Dheeme Song पर Deepika Padukone को डांस
Ind vs WI, T20: केएल राहुल के लिए टीम में जगह बनाए रखना चुनौती, जानें अयाज मेमन की राय
विराट कोहली पर भड़के सुनील गावस्कर, जानिए क्या है क्रिकेट एक्सपर्ट अयाज मेमन की राय
जानें कैसे बनती है एसजी पिंक गेंद, जिससे टीम इंडिया खेलेगी पहला डे-नाइट टेस्ट
क्या होगा ऋषभ पंत का भविष्य, क्या ले पाएंगे धोनी की जगह, जानें अयाज मेमन की राय
Ind Vs Ban: Rishabh Pant T20 में हुए फेल, क्या MS Dhoni की जगह ले सकेंगे?
World Diabetes Day 2019: डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर कम कर तेजी से इंसुलिन बढ़ाती हैं ये 4 चीजें
World Diabetes Day : डायबिटीज के लक्षण, कारण, ब्लड शुगर कंट्रोल करने और इंसुलिन बढ़ाने के तरीके
कैंसर होने से पहले शरीर देता है ये 10 चेतावनी, युवा लड़के-लड़कियों में कॉमन है छठा संकेत
लता मंगेशकर का चर्चित गीत 'एक प्यार का नगमा है' गाकर सुर्खियों में आईं रानू मंडल अब न सिर्फ सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं बल्कि बॉलीवुड में इंट्री भी ले चुकी हैं। रानू को स्टार बनाने में एक शक्स का सबसे बड़ा हाथ है... हम उस शक्स की बात कर रहे हैं जिसने रानू मंडल का वीडियो रिकॉर्ड किया था और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया था... जानिए कौन है वह शक्स और क्या करता है?
29th Aug'19
Rapper Emiway Bantai का नाम तो आपने सुना ही होगा और इनके रैप सॉन्ग भी आपने यूट्यूब पर सुने होंगे। लेकिन इनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं। Emiway Bantai का असली नाम बिलाल शेख है लेकिन वो खुद को शाहरुख शेख और Emiway Bantai के नाम से पुकारना पसंद करते हैं। Emiway Bantai मुंबई के ही रहने वाले हैं। सिर्फ 23 साल की उम्र में Emiway Bantai ने खूब नाम और शोहरत हासिल की... ये शोहरत कैसे हासिल की जानिए इस वीडियो में...
28th Aug'19
साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनर ने मुठभेड़ के बारे में कहा कि आरोपियों ने पुलिस से दो हथियार छीनकर उनपर गोली चलाने की कोशिश की। हमने भी गोलीबारी की, इसके कुछ देर बाद वो एनकाउंटर में मारे गए..कमिश्नर ने बताया कि आरोपी मोहम्मद आरिफ ने पहले गोली चलाई जिसमें एक एसआई और एक सिपाही घायल हो गया जिनका इलाज चल रहा है गैंग रेप और हत्याकांड के सभी चारों आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनर की चारो तरफ चर्चा हो रही है...वी सी सज्जनर एनकाउंटर टीम का नेतृत्व कर रहे थे...वी सी सज्जनर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। वी सी सज्जनर 1996 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। उनकी छवि एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की है। वीसी सज्जनार का एनकाउंटर को अंजाम देने का पुराना इतिहास रहा है।
13 hours ago
Bollywood actress Katrina Kaif अपनी फिट एंड सेक्सी बॉडी के लिए जानी जाती है. अपने आप को मेन्टेन रखने के लिए कटरीना स्ट्रिक्ट डाइट एंड वर्कआउट शेड्यूल फॉलो करती है. कटरीना अक्सर सोशल मीडिया पर जिमिंग करते हुए तस्वीरें भी शेयर करती नजर आती हैं.
16 hours ago
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 6 दिसंबर से हैदराबाद में शुरू हो रही है। भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में होगी तो वेस्टइंडीज की कप्तानी कीरोन पोलार्ड कर रहे हैं।
20 hours ago
हैदराबाद में सामूहिक बलात्कार की शिकार महिला डॉक्टर के पिता ने चारो आोरोपियों के पुलिस एन्कांउटर में मारे जाने पर कहा कि मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली है..उनके पिता ने कहा कि मेरी बेटी की मौत को 10 दिन बीत चुके हैं..मैं पुलिस और सरकार का शुक्रगुजार हूं..महिला डॉक्टर के बलात्कार के आरोपियों के पुलिस एन्काउंटर में मारे जाने खबर शहर में फैलते ही लड़कियां खुश दिखाई दी. महिला डाक्टर से रेप के आरोपियों के एन्काउंटर पर दिल्ली में गैंगरेप और हत्या की शिकार निर्भया की मां ने कहा कि मैं उनको मिली सजा से बेदह खुश हूं..निर्भया की मां कहना है कि पुलिस ने एन्काउंटर कर के बहुत बढिया काम किया है..एन्काउंटर से मैं बहुत खुश हूं..मेरी ये भी मांग है कि एन्काउंटर करने वाले पुलिसवालों के खिलाफ कोई एक्शन ना लिया जाए.
20 hours ago
हैदराबाद रेप-हत्याकांड मामले में के सभी चार आरोपी एनकाउंटर मारे गए। ताजा खबर के मुताबिक, सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान उनका एनकाउंटर कर दिया गया। बता दें कि इस मामले में शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ नाम के चार युवक आरोपी थे। इस रेप-हत्याकांड की भयावहता ने देशभर में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर जनता में रोष पैदा किया।
22 hours ago
सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. 'सूत्रों की मानें तो बिग बॉस से पारस छाबड़ा नहीं सिद्धार्थ शुक्ला बेघर होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि टाइफाइड की वजह से उनकी तबीयत ख़राब हो गई है.
1 day ago
उन्नाव में आग के हवाले की गई बलात्कार पीड़िता को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने बताया है कि वह 90 फीसदी तक जल गई है और उसकी हालात बहुत गंभीर है। सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एमएस) डॉ आशुतोष दुबे ने 'भाषा' को बताया कि ''पीड़िता को 90 फीसदी जली अवस्था में सुबह करीब सवा दस बजे अस्पताल लाया गया। उसे तुरंत बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां डाक्टरों की एक टीम निरंतर उसकी निगरानी कर रही है। उसकी हालत बहुत ही गंभीर है। अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।'' उनसे जब पूछा गया कि पीड़िता को क्या किसी अन्य बड़े अस्पताल में लखनऊ या बाहर भेजे जाने की संभावना है तो उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं कुछ नही कह सकता हूं। हमारी डाक्टरों की टीम बेहतर इलाज प्रबंधन में लगी है । दुबे ने बताया कि पहली नजर में पीड़िता को देखने में लगता है कि उसे किसी ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है, बाकी यह जांच का विषय है। गौरतलब है कि उन्नाव जिले में एक बलात्कार पीडिता (20) को बृहस्पतिवार तड़के पांच लोगों ने जिंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार वारदात बिहार थानाक्षेत्र के सिंदुपुर गांव की है। इस मामले में सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
1 day ago
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को सेक्सिएस्ट एशियन मेल ऑफ 2019 चुना गया है. ब्रिटिश वीकली नेवसपपेर ‘ईस्टर्न आई’ ने अपना इयरली ऑनलाइन सर्वे जारी किया है जिसमे ‘सेक्सिएस्ट एशियन मेल’ रैंकिंग में ऋतिक टॉप पर हैं। हृथिक रोशन का सिलेक्शन दुनियाभर के फंस के वोटों, सोशल नेटवर्किंग साइटों पर चर्चाओं के बाद हुआ है.
1 day ago
शिमला के एक सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक अस्थायी जल्लाद के तौर पर अपनी सेवाओं की पेशकश की है ....जिससे 2012 के दिल्ली गैंग रेप मामले के अपराधियों सजा मिल सके । रवि कुमार ने इसके लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को चिठ्ठी लिखकर तिहाड़ में जल्लाद के तौर पर अपनी नियुक्ति की मांग की है.बता दें कि इस वक्त में तिहाड़ जेल में कोई जल्लाद नहीं है। इसलिए रविकुमार ने कहा कि मुझे जल्लाद नियुक्त करें। जिससे निर्भया मामले के दोषियों को जल्द ही फांसी दी जा सकती है और उनकी आत्मा को शांति मिलेगी..
1 day ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चंद्रयान -2 मिशन को फेल कहे जाने पर भड़क गयी..वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने टीएमसी के एमपी सौगत राय के मिशन को फेल कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. सौगत राय के दावे को खारिज करते हुए कहा कि इसरो की कोशिश पर दुनिया और हम सभी को गर्व है । लोकसभा में वित्तमंत्री ने कहा कि मॉर्डन साइंस के क्षेत्र में किस प्रकार से प्रयोग होते हैं यह समझने की जरूरत है। वित्रमंत्री ने कहा अगर चंद्रयान -2 की हार्ड लैंडिंग हुई तो इसे फेल कैसे कहा जा सकता है।
1 day ago
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी अभी आईपीएल के व्यस्त कार्यक्रम के बीच लोकसभा चुनाव के लिए वोट देने चेन्नई से रांची पहुंचे। वोट देने के बाद धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो लोगों से वोट करने की अपील कर रहे है। वीडियो में धोनी के साथ उनकी बेटी जीवा भी है, जो लोगों से वोट देने की अपील कर रही है। वीडियों में जीवा ने कहा है, 'गो एंड वोट जस्ट लाइक मम्मा एंड पापा'
7th May'19