KBC 12 के गुरुवार के एपिसोड की शुरुआत बिहार से आईं कंटेस्टेंट दिक्षा कुमारी के साथ हुई. दरअसल, उन्होंने बुधवार को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई थी. दीक्षा कुमारी, बिहार के मधुबनी से ताल्लुक रखती हैं और वो IAS ऑफिसर बनना चाहती है. वह घर 6 लाख 40 हजार रुपये जीतकर गईं. 12 लाख 50 हजार के सवाल का जवाब उन्हें नहीं पता था जिसकी वजह से उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला किया. यह था प्रश्न1995 में कौन सबसे पहली बार फिल्मफेयर का नवोदित संगीत प्रतिभा (आर डी बर्मन पुरस्कार) के विजेता बनें?A- सुनिधि चौहानB- ए आर रहमानC- सोनू निगमD- विशाल भारद्वाजइसका सही जवाब ए आर रहमान था. KBC 12 में इस वक़्त 'स्टूडेंट स्पेशल वीक' चल रहा है. ये वीक अबतक सबसे दिलचस्प हफ्ता बना हुआ है. छोटे बच्चें अपना टैलेंट दिखा रहे हैं. जीती हुई धनराशि उन्हें 18 साल के पूरा होने के बाद मिलेगी. तब तक के लिए बैंक में इस धनराशि की FD करा दी गई हैं.