googleNewsNext

नागपंचमी 2021 शुभ मुहूर्त, काल सर्प से हैं परेशान तो करें ये उपाय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2021 08:31 PM2021-08-12T20:31:34+5:302021-08-12T20:31:48+5:30

 

नाग पंचमी का त्योहार हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाता है. इस साल यह 13 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाई जायेगी. सनातन धर्म में नाग पंचमी के त्योहार को कई दृष्टियों से उत्तम माना गया है.इस दिन नाग देवता और सर्पों की पूजा की जाती है. माना जाता है कि सर्पों को अर्पित की जाने वाला पूजा, नाग देवताओं के समक्ष पहुंच जाती है. इसलिए लोग इस अवसर पर, नाग देवता के प्रतिनिधि के रूप में जीवित सर्पों की पूजा करते हैं.

टॅग्स :नाग पंचमीसावनNag PanchamiSawan