googleNewsNext

अविवाहित लड़कियां भी रख सकती हैं करवाचौथ का व्रत, भूलकर भी ना करें ये काम

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: October 16, 2019 12:37 PM2019-10-16T12:37:03+5:302019-10-16T12:37:03+5:30

हिन्दू धर्म के अनुसार करवाचौथ का व्रत हर साल कार्तिक माह के चौथे दिन पड़ता है. इस साल ये व्रत 17 अक्टूबर को मनाया जायेगा. इस दिन हर सुहागिन महिला निर्जला व्रत रखती है और रात को चाँद को अर्घ्य देकर अपना व्रत तोड़ती है. ज्योतिषों की मानें तो करवाचौथ का व्रत कुवांरी कन्याएं भी रख सकती हैं। ज्यादातर लड़कियां ये व्रत अपने मंगेतर या प्रेमी के लिए रखती हैं। इस दिन विधि-विधान से करवा माता की पूजा करने से उनका आशीर्वाद मिलता है.

टॅग्स :करवा चौथत्योहारKarva ChauthFestival