करवाचौथ व्रत हर साल महिलाये अपने पति की लम्बी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं. कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को ये व्रत रखा जाता है. इस साल करवाचौथ का व्रत 17 अक्टूबर को पड़ रहा है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत करती हैं और फिर रात में चांद का दीदार कर व्रत खोलती हैं.