कोरोना संकट के बीच साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई दिन बुधवार को लगने वाला है. इस दिन वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा भी है. इस दिन पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं है, बल्कि उपच्छाया चंद्र ग्रहण लगने वाला है. उपच्छाया चंद्र ग्रहण का कोई धार्मिक प्रभाव नहीं माना जाता है. यह चंद्र ग्रहण 26 मई को दोपहर 02:17 बजे से शुरू होगा और शाम 07:19 बजे पर होगा. यह चंद्र ग्रहण पूर्वी एशिया, उत्तरी यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर के कुछ इलाकों में पूर्ण रुप से दिखाई देगा. भारत में यह चंद्र ग्रहण उपच्छाया की तरह होगा. हालाँकि ग्रहण काल के दौरान कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना होता है. आइये जानते है चंद्रग्रहण के दौरान क्या करें क्या न करें ?