googleNewsNext

Rajasthan Political Crisis: Ashok Gehlot का दावा विधायकों की खरीद-फरोख्त का दाम बढ़ गया

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: July 31, 2020 09:09 AM2020-07-31T09:09:12+5:302020-07-31T09:09:12+5:30

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार का समर्थन करने वाले कांग्रेस और अन्य विधायक विधानसभा सत्र तक एक साथ ही रहेंगे. कांग्रेस विधायक दल की आज हुई बैठक में यह फैसला किया गया. इस अवसर पर मौजूद सभी विधायकों ने एकजुटता दोहराई. बैठक जयपुर के बाहर उस होटल में हुई जहां कांग्रेस और उसके समर्थक अन्य विधायक कई दिन से रुके हुए हैं. मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि विधायक अभी 14 अगस्त तक एक साथ रहेंगे. #RajasthanPoliticalCrisis#Ashokgehlot#Sachinpilot बैठक को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने भी संबोधित किया. उल्लेखनीय है कि कई दिन के गतिरोध के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से बुलाने को मंजूरी दे दी है. 15वीं राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र शुक्रवार 14 अगस्त को प्रात: 11 बजे बुलाया गया है. राजस्थान विधानसभा सचिवालय के अनुसार इस बारे में सचिव प्रमिल कुमार माथुर द्वारा राजस्थान राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कराई गई है.

टॅग्स :अशोक गहलोतAshok Gehlot