googleNewsNext

Punjab Election 2022: Delhi CM Arvind Kejriwal ने पंजाब फ्री बिजली सहित किए ये तीन वादे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 29, 2021 05:38 PM2021-06-29T17:38:25+5:302021-06-29T17:39:14+5:30

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तीन पजांब के लिए तीन अहम घोषणा की है... मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब में हमारी आम आदमी पार्टी चुनाव जीतती है, तो तो पजांब की जनता को मुफ्त बिजली दी जाएगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, पजांब में सरकार बनने पर प्रदेश की जनता को 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली को लेकर तीन ऐलान किए। उन्होंने कहा कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार आई तो लोगों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। इसके अलावा दूसरे वादे में उन्होंने कहा कि जिनके पुराने बिजली के बिल बकाया हैं, उन्हें माफ कर दिया जाएगा। चंडीगढ़ में आयोजित आम आदमी पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों के कनेक्शन कट गए हैं, उन्हें फिर से जोड़ा जाएगा। उन्होंने राज्य के लोगों को 24 घंटे बिजली देने का वादा भी किया।

टॅग्स :पंजाब विधानसभा चुनावपंजाबअरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टीPunjab Assembly ElectionsPunjabArvind KejriwalAam Aadmi Party (AAP)