Pamela Goswami Drugs Case: Rakesh Singh ने अभिषेक बनर्जी पर लगाया गिरफ्तार करवाने का आरोप!
West Bengal में बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी ड्रग्स केस में बीजेपी नेता राकेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पामेला ने राकेश पर खुद को फंसाने का आरोप लगाया है. इसी केस में पुलिस राकेश का बयान दर्ज करना चाहती थी, लेकिन राकेश तय वक्त पर पुलिस के सामने पेश होने की बजाय दिल्ली आ रहे थे. पूर्वी बर्धवान से उनकी गिरफ्तारी हो गई.
2021-02-24 11:51:40