googleNewsNext

Maharashtra Rains: Ratnagiri, Raigad, Sindhudurg में बाढ़ जैसे हालात, Chiplun शहर पानी में डूबा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 22, 2021 10:07 PM2021-07-22T22:07:31+5:302021-07-22T22:09:32+5:30

Mumbai और आस पास के जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही, मुंबई से सटे Kalyan, Bhiwandi, Thane, Palghar में लगातार बारिश हो रही हैं। Konkan के रत्नागिरी, रायगढ़ और सिंधुदुर्ग जिले बारिश के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. Ratnagiri का चिपलून शहर पूरी तरह जलमग्न हो गया हैं. Chiplun में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 2 एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही हैं, इसके साथ ही Navy की सात रेस्क्यू टीमें और NDRF की दो टीमों को भी लोगों को मदद मुहैया करवाने के लिए लगाया गया है. Konkan railway के मुताबिक करीब 6000 यात्री इस मार्ग पर बारिश की वजह से फंसे हुए है. Mumbai-Goa highway मूसलाधार बरसात के कारण बंद करना पड़ गया हैं. कोंकण के अलावा पश्चिम महाराष्ट्र के Kolhapur, Pune, Satara जिलों में भी बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. पर्यटन स्थल Mahabaleshwar में भी रिकॉर्ड बारिश मापी गई. उत्तर महाराष्ट्र के Nashik और Dhule भी बारिश से प्रभावित हुए है. विदर्भ के आकोला, यवतमाल जिलों में भी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ हुआ है. मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

टॅग्स :महाराष्ट्रमुंबई बारिशरत्नागिरी-सिंधुदुर्गMaharashtraMumbai Rainsratnagiri-sindhudurg-pc