googleNewsNext

‘तालिबानी सोच’- अखिलेश के पटेल-जिन्ना वाले बयान पर योगी का हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 1, 2021 05:52 PM2021-11-01T17:52:04+5:302021-11-01T17:52:39+5:30

Yogi Adityanath slams Akhilesh Yadav । Yogi ने Akhilesh Yadav के बयान को बताया ‘Talibani’।Jinnah। UP हरदोई में एक जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल के साथ मोहम्मद अली जिन्ना का नाम भी लिया. अखिलेश के बयान पर बीजेपी ने हमला करते हुए कहा कि जाति और मजहब की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर आए हैं. उनके इस ज्ञान को सुनकर मुलायम सिंह भी माथा पकड़ लेंगे.

टॅग्स :योगी आदित्यनाथअखिलेश यादवYogi AdityanathAkhilesh Yadav