googleNewsNext

क्या है जानलेवा 'चमकी बुखार' जिसने बिहार में ली सैकड़ों बच्चों की जान

By ज्ञानेश चौहान | Published: June 18, 2019 06:03 PM2019-06-18T18:03:13+5:302019-06-18T18:03:13+5:30

 

बिहार के मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में चमकी बुखार का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब तक इस दिमागी बुखार से लगभग 110 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है और करीब 500 बच्चे अस्पतालों में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। इस बीमारी को दिमागी बुखार और इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है। बताया जा रहा है कि यह बच्चे लीची फल खाने के बाद इंसेफेलाइटिस वायरस की चपेट में आ गए।

टॅग्स :चमकी बुखारबिहारमुजफ्फरपुरChamki FeverBiharmuzaffarpur-pc