साल का तीसरा व अंतिम सूर्यग्रहण आज होगा. इस खगोलीय घटना को लेकर लोगों में उत्सुकता है. नागपुर के रमन विज्ञान केंद्र के तकनीकी अधिकारी महेंद्र वाघ ने बताया कि सूर्यग्रहण के दौरान नागपुर से नजर आने वाले दृश्य में चंद्रमा सूरज को 62 प्रतिशत ढंकेगा. दक्षिण भारत से यह अधिकतम 92 प्रतिशत ढंका हुआ नजर आएगा. ये वलयाकार सूर्यग्रहण होगा. इस साल इससे पहले जनवरी, जुलाई में सूर्यग्रहण हुआ था. इसके अलावा दो चंद्रग्रहण हुए थे. सूर्यग्रहण के वक्त सूर्य की तरफ सीधे न देखें. -होममेड फिल्टर्स या साधारण सनग्लासेज से भी सूर्य की तरफ न देखें फिर चाहे वह डार्क सनग्लास ही क्यों न हो. -ग्रहण को देखने के लिए स्पेशल सोलर फिल्टर्स का इस्तेमाल करें. -एक्लिप्स ग्लास या सोलर व्यूअर्स का इस्तेमाल करें. -फिल्टर पर लिखे निर्देशों को अच्छे से पढ़ें और उसके बाद ही उनका उपयोग करें -बच्चों को ग्रहण दिखाते वक्त विशेष सावाधानी बरतें -कैमरा, टेलीस्कोप या दूरबीन से भी ग्रहण के वक्त सूर्य को सीधे बिलकुल न देखें. - सोलर फिल्टर से ग्रहण देखने से पहले फिल्टर को चेक कर लें. अगर उस पर खरोंच हो या वह खराब हो तो उसे प्रयोग न करें. -एक्सपोज्ड कलर फिल्म, एक्स-रे फिल्म या फोटोग्राफिक फिल्टर्स के जरिए भी सूर्य ग्रहण को न देखें.