लाइव न्यूज़ :

अंगीठी से दो बहनों का दम घुटा, तीसरी बहन लड़ रही मौत से जंग, Gorakhpur| UP Breaking News| brazier

By गुणातीत ओझा | Updated: December 21, 2020 23:58 IST

Open in App
'मौत की अंगीठी' थम गईं दो बहनों की सांसेंसर्द रात में कोयले की अंगीठी सुकून तो देती ही लेकिन यह मौत की नींद भी सुला सकती है। ठंड से बचने के लिए पूरी रात अंगीठी जलाना कितना खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है इसका खौफनाक उदाहरण यूपी के गोरखपुर में देखने को मिला है। बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना दो बहनों के लिए जानलेवा साबित हुआ है। अंगीठी से निकलने वाली गैस से तीन बहनों में से दो की दम घुटने से मौत हो गई। तीसरी अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही है। यह दिल दहला देने वाली घटना गोरखपुर में बड़हलगंज के मझवलिया गांव की है। पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा, जहां साफ हो गया कि दोनों की जान दम घुटने से गई है। मझवलिया गांव के अवधेश प्रसाद की तीन बेटियां 20 साल की प्रतिमा, 18 साल की अंतिमा और 17 साल की निधी एक कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सोई थीं। कमरा बंद था। उसमें न कोई खिड़की थी न रोशनदान। तीनों बहनें अंगीठी जलाकर सो तो गई लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह उनके जानलेवा साबित होगा। जैसे-जैसे रात ढली वैसे-वैसे कमरे में ऑक्सीजन का लेवल कम होता गया। अंगीठी के धुंए में अंतिमा और निधि का दम घुट गया। दोनों की मौत हो गई। कमरे में सो रही तीसरी बहन प्रतिमा की हालत भी गंभीर है। उसका गोरखपुर के बड़हलगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।दो बहनों की मौत के बाद परिवार और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। रात में तीनों बेटियां खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गईं थीं। सोमवार सुबह कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो लोहे के रॉड से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर तीनों बहनें अचेत पड़ी थीं। तीनों को अस्‍पताल ले जाया गया। वहां डॉक्‍टरों ने अंतिमा और निधि को मृत घोषित कर दिया। प्रतिमा का इलाज अब भी चल रहा है। आइये आपको बताते हैं कितनी खतरनाक है अंगीठीकमरे में अंगीठी जलाकर सोना बेहद खतरनाक है। जलते कोयले से निकलने वाली मिथेन और कार्बन मोनोआक्साइड गैस से आक्सीजन का दबाव कम हो जाता है। फेफड़ों की सांस लेने व छोड़ने की  प्रक्रिया कमजोर पड़ने लगती है। ऐसे हालात में व्यक्ति कई बार बेहोश होता है। उसकी मौत भी हो सकती है। अंगीठी से आग लगने का भी खतरा बना रहता है। डॉक्टर लोगों को अंगीठी से सावधानी बरतने की हमेशा सलाह देते रहते हैं।अंगीठी जलाते वक्त बरतें यह सावधानियां-अंगीठी जलाकर हवा आने-जाने का रास्ता अवश्य छोड़ें-सोते समय किसी भी हाल में अंगीठी घर के अंदर न रखें-दिन के समय भी अंगीठी जलाकर सोने की कोशिश न करें-कोयले से मीथेन गैस निकलती है इसलिए कोयले की बजाय लकड़ी जलाएं-बच्चों तथा बुजुर्गों की पहुंच से अंगीठी को दूर रखें-आधे घंटे से ज्यादा अंगीठी को अंदर न रखें, थोड़ी-थोड़ी देर बाद बाहर निकालते रहें।
टॅग्स :उत्तर प्रदेशअजब गजब
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टनाबालिग लड़की और मां को प्रलोभन देकर साहिब से शादी का दबाव, दूल्हा और उसकी मां अरेस्ट

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

भारत अधिक खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो