सीमा पर पाकिस्तान की गोलाबारी में जवानों और आम नागरिकों की मौत को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के मुताबिक पाकिस्तान बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है और सरकार सो रही है। एक ट्टीट में उन्होंने कहा, ‘बीते 44 महीनों में युद्धविराम के उल्लंघन की घटनाएं 500 फीसदी बढ़ गई हैं। जम्मू-कश्मीर में 303 से ज्यादा सैनिकों और 193 आम लोगों की मौत हो गई है। फिर दो लोग मारे गए और चार घायल हुए। साहब, हमारी सरकार कब जागेगी?’शुक्रवार 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा की गई भारी गोलाबारी में दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा सांभा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया। रिपोर्ट के अनुसार ‘बीएसएफ कभी भी शुरुआत नहीं करती, लेकिन पाकिस्तान शुरुआत करतl हैं तो इसका सख्त जवाब देती है।