googleNewsNext

Sharad Pawar Health Update | ऑपरेशन के बाद NCP चीफ शरद पवार को राहत | शरद पवार को क्या बीमारी थी?

By गुणातीत ओझा | Published: March 31, 2021 11:01 AM2021-03-31T11:01:42+5:302021-03-31T11:02:38+5:30

अब कैसी है एनसीपी प्रमुख शरद पवार की सेहत ? 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार कई दिनों से पेट में दर्द की वजह से परेशान थे। दिक्कत ज्यादा बढ़ने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की टीम ने मंगलवार रात शरद पवार की सर्जरी की। उनके पित्ताशय यानी गॉल ब्लैडर में से पथरी निकाली गई। ऑपरेशन के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री और एनसीपी नेता राजेश टोपे ने बताया कि शरद पवार की स्थिति में सुधार है। राजेश टोपे ने बताया, 'ऑपरेशन के बाद शरद पवार जी की स्थिति बेहतर है। उनके पित्ताशय से सफलतापूर्वक पथरी निकाल दी गई है।'

इससे पहले डॉक्टर अमित मेयदो ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था, 'कुछ टेस्ट्स के बाद हमने उनका ऑपरेशन आज ही करने का फैसला लिया। उनके पित्ताशय यानी गॉल ब्लैडर को हटाने को लेकर हम बाद में फैसला लेंगे। अभी वह ऑब्जर्वेशन में हैं।'

टॅग्स :शरद पवारमहाराष्ट्रSharad PawarMaharashtra